बेखौफ साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 50 हजार रुपये

चढुई गांव के जयसुमन भारती से साइबर अपराधियों ने आधार व एटीएम नंबर पूछ कर दिया घटना को अंजाम कुदरा : बेखौफ साइबर अपराधियों ने चढुई गांव के जयसुमन भारती के बैंक खाते से गत बुधवार को 50 हजार रुपये उड़ा दिये. साइबर अपराधियों ने पीड़ित से आधार व एटीएम नंबर पूछ घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:45 AM

चढुई गांव के जयसुमन भारती से साइबर अपराधियों ने आधार व एटीएम नंबर पूछ कर दिया घटना को अंजाम

कुदरा : बेखौफ साइबर अपराधियों ने चढुई गांव के जयसुमन भारती के बैंक खाते से गत बुधवार को 50 हजार रुपये उड़ा दिये. साइबर अपराधियों ने पीड़ित से आधार व एटीएम नंबर पूछ घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में फोन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, कुदरा थाने के चढुई निवासी जयसुमन भारती को बुधवार को मोबाइल पर 9534175471 नंबर से फोन आया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने पीड़ित से बोला कि मैं एक्सिस बैंक से मैनेजर बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद होने की स्थिति में है. एटीएम को चालू करने के लिए आपका आधार व एटीएम नंबर की आवश्यकता है,
बताइए. इस दौरान पीड़ित ने मोबाइल से बात कर रहे साइबर अपराधियों को एक्सिस बैंक मैनेजर समझ अपना आधार व एटीएम का नंबर बता दिया. इसके थोड़ी देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर खाते से साइबर अपराधियों ने तीन बार में 50 हजार रुपये उड़ा लिये. तब पीड़ित को समझ में आया है कि उक्त मोबाइल नंबर से बैंक मैनेजर नहीं. साइबर अपराधी बात कर रहे थे. इस घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा जयसुमन के खाते से रुपये उड़ाये जाने को लेकर आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फोन नंबर के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version