केंद्र सरकार का ओबीसी कोटा निर्धारण सराहनीय कदम : बृजकिशोर बिंद
Advertisement
एनडीए की सरकार से लोगों को हैं काफी उम्मीदें : मंत्री
केंद्र सरकार का ओबीसी कोटा निर्धारण सराहनीय कदम : बृजकिशोर बिंद मोहनिया शहर : एनडीए सरकार से जनता को काफी उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू हो गया है. काफी दिनों से बिहार में विकास का रफ्तार थम गया था, जिससे जनता मायूस थी. […]
मोहनिया शहर : एनडीए सरकार से जनता को काफी उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू हो गया है. काफी दिनों से बिहार में विकास का रफ्तार थम गया था, जिससे जनता मायूस थी. अब एनडीए की सरकार का मुख्य एजेंडा विकास है. ये बातें पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग और कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद ने शुक्रवार को मोहनिया में प्रेसवार्ता के दौरान में कहीं. मंत्री वाराणसी से पटना जाने के क्रम में डॉ रविकांत त्रिवेदी के निवास पर पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. मंत्री ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज जाति नहीं, एक समूह है, जिसकी आबादी बिहार में 42 प्रतिशत यानी साढे चार करोड़ है.
केंद्र सरकार ने ओबीसी के लिए कोटा निर्धारित कर सराहनीय काम किया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पिछड़ा वर्ग के लिए कोटा निर्धारित करने के पक्षधर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार संसदीय दल की बैठक में कहा था कि केंद्र सरकार गरीबों की सरकार है. गरीबों के हित में कार्य करेगी. कोटा निर्धारित होने से पिछड़ा वर्ग को काफी लाभ होगा. केंद्र सरकार ने कृमि लेयर की सीमा को छह लाख से बढ़ा कर आठ लाख कर दिया है, यह सराहनीय कदम है.
इस अवसर पर डॉ रविकांत त्रिवेदी, कोमल बैठा, अमरकांत त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
बाढ़पीड़ितों के लिए दिल खोल कर करें सहयोग
मंत्री ने कहा कि बिहार में पहली बार 18 जिलों में बाढ़ की विभीषिका देखने को मिली है. इस आपदा की घड़ी में एनडीए सरकार के सभी कार्यकर्ता बाढ़पीड़ितों के साथ हैं. सरकारी तौर पर बाढ़पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचायी जा रही है. मंत्री ने कहा कि जिलेवासियों से निवेदन हैं कि सभी लोग दिल खोल कर बाढ़पीड़ितों के लिए सहयोग करें. यह मानवता की बड़ी मिसाल होगी, जो पूरे बिहार में एक मिसाल बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement