देहाती कहने पर मां-बेटे को पीटा
वार्ड 21 की घटना, पिटाई से दोनों को आयीं चोटें भभुआ सदर : शहर के वार्ड 21 पुराना थाना के समीप रहनेवाले एक ऑटो चालक द्वारा मुहल्ले के ही युवक को देहाती कह गुजरना काफी महंगा पड़ा. देहाती कहे जाने से आक्रोशित युवक व उसके साथियों द्वारा ऑटो चालक और बचाने गयी उसकी मां की […]
वार्ड 21 की घटना, पिटाई से दोनों को आयीं चोटें
भभुआ सदर : शहर के वार्ड 21 पुराना थाना के समीप रहनेवाले एक ऑटो चालक द्वारा मुहल्ले के ही युवक को देहाती कह गुजरना काफी महंगा पड़ा. देहाती कहे जाने से आक्रोशित युवक व उसके साथियों द्वारा ऑटो चालक और बचाने गयी उसकी मां की पिटाई कर दी, जिसमें दोनों को काफी चोटें आयी हैं.
घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने किया. पिटाई से घायल ऑटो चालक पुराना थाना के समीप का बाबूलाल नोनिया व उसकी बारमती देवी बतायी जाती है. इस मामले में ऑटो चालक द्वारा नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है और कार्रवाई की मांग पुलिस से की हैं.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम करीब सात बजे बाबूलाल नोनिया ने मुहल्ले के ही एक युवक नीरज नोनिया को देहाती कह दिया, जिसके बाद नीरज नोनिया ने बाबूलाल यादव की जम कर पिटाई कर दी.
घटना के बाद फिर सोमवार की सुबह जब बाबूलाल यादव अपना ऑटो लेकर जा रहा था, तो नीरज और उसके कुछ साथियों ने उसका ऑटो चमन लाल तालाब के समीप रुकवाकर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच बचाव करने आयी उसकी मां बारमती देवी को भी बदमाशों ने पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में बाबूलाल नोनिया द्वारा नीरज, सोनू, महेंद्र व किशन नोनिया के खिलाफ थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है.