बिजली मिल रही कम बिल आ रहा अधिक

बिल ज्यादा आने पर सबार के ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग कार्यालय भभुआ शहर : सोमवार को ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर रामपुर प्रखंड के सबार गांव के महादलित बस्ती के दर्जनों लोग शहर के विभाग कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंचे. आवेदन लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा प्रतिमाह बिल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:18 AM
बिल ज्यादा आने पर सबार के ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग कार्यालय
भभुआ शहर : सोमवार को ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर रामपुर प्रखंड के सबार गांव के महादलित बस्ती के दर्जनों लोग शहर के विभाग कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंचे. आवेदन लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा प्रतिमाह बिल नहीं भेजा जा रहा है.
दो तीन महीने पर एक हजार से ऊपर का बिल भेजा जाता है. हमलोगों ने बीपीएल के आधार पर बिजली कनेक्शन लिये थे. कनेक्शन के कुछ माह तक 100 से 165 रुपये तक बिल आया. अब मनमानी तरीके से बिजली का बिल भेज दिया जा रहा है. नंदलाल राम, सुदामा राम का तीन माह का 1600 रुपये, राजनाथ राम का 1080 रुपये, हृदया राम का 3200 रुपये, अरविंद राम का 1851 रुपये का बिजली बिल आया है.
रेणु देवी, गंगा राम, केदार राम आदि का कहना था कि बिजली पहले की अपेक्षा कम मिल रही है और बिल ज्यादा आ रहा है. शाम को कभी बिजली ही नहीं रहती है. इससे शाम को बच्चों को पढ़ने, भोजन बनाने में ढिबरी व लालटेन का सहारा लेना पड़ता है. रात में भी बिजली ठीक नहीं रहती है. इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब लालटेन व ढिबरी से ही काम चलाना है तो बिजली का कनेक्शन लेने से क्या फायदा है.
विभाग द्वारा मनमान बिल भेजा जा रहा है. जबकि, गली में नंगा तार है. विभाग द्वारा उस तार को नहीं बदला जा रहा है. नंगा तार से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. लोगों ने कवर तार लगाने की मांग की है. इस संबंध में एसडीओ कुमार रंजन ने बताया कि रामपुर जेइ से इस मामले की जांच करायी जायेगी. इसके बाद ही कुछ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version