एकता चौक पर नप की जमीन के अतिक्रमण पर लगी रोक
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर लगायी रोक शौचालय व पुष्पांजलि के बीच की जमीन का किया जा रहा था अतिक्रमण नप अध्यक्ष ने कहा, उक्त जमीन पर मैंने दुकान लगाने का दिया था आदेश भभुआ कार्यालय. नगर पर्षद अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रही है. इस […]
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर लगायी रोक
शौचालय व पुष्पांजलि के बीच की जमीन का किया जा रहा था अतिक्रमण
नप अध्यक्ष ने कहा, उक्त जमीन पर मैंने दुकान लगाने का दिया था आदेश
भभुआ कार्यालय. नगर पर्षद अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रही है. इस बार एकता चौक स्थित शौचालय व पुष्पांजलि के बीच में स्थित जमीन को अतिक्रमित किये जाने का नया विवाद सामने आया. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर अजय कुमार, ब्रजेश कुमार, आनंद कुमार ने शिकायत की है कि सुलभ शौचालय व पुष्पांजलि होटल के बीच में जो नगर पर्षद की खाली जगह है, उसे शहजाद फारूखी नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमित किया जा रहा है.
जबकि, उस जगह को शौचालय के नाली, रास्ता व रोशनदान के लिए खाली छोड़ा गया था. जब उक्त व्यक्ति को अतिक्रमण करने से मना किया गया, तो उसने नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे आवंटित किया है. उनके आदेश पर हम यहां दुकान बना कर लगाने जा रहे हैं.
इस शिकायत के बाबत जब नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर पर्षद के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा नप की उक्त जमीन को अतिक्रमित करने या दुकान लगाने का आदेश नहीं दिया गया है. इसकी शिकायत मिलने पर तत्काल वहां काम को रोकवा दिया गया है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी.
इधर, नप अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि हां मैने उक्त व्यक्ति को वहां दुकान लगाने का आदेश दिया है. शौचालय के आसपास और भी लोग नप की जमीन पर दुकान लगाते हैं. वह जमीन भी खाली पड़ी हुई थी, इसलिए वहां दुकान लगाने का उक्त व्यक्ति को आदेश दिया गया था, जब हमें जरूरत होगी तो हम उस जमीन को उक्त दुकानदार से खाली करा लेंगे.