इंटर में नामांकन को लेकर छात्रों ने जतायी नाराजगी

जीबी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, नामांकन में बरती जा रही पारदर्शिता रामगढ़ सदर : स्थानीय जीबी कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन को लेकर नाराजगी जतायी. इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर अपनी नाराजगी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ निकाली. विद्यार्थियों का कहना है कि इंटरमीडिएट में सिर्फ कॉमर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:20 AM
जीबी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा, नामांकन में बरती जा रही पारदर्शिता
रामगढ़ सदर : स्थानीय जीबी कॉलेज में सोमवार को विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन को लेकर नाराजगी जतायी. इस दौरान विद्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर अपनी नाराजगी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ निकाली. विद्यार्थियों का कहना है कि इंटरमीडिएट में सिर्फ कॉमर्स में ही नामांकन ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की बातें कही जा रही हैं.
मगर, हमलोग आर्ट्स व साइंस के स्टूडेंट है. कोटा फुल होने की बात बता अनदेखी की जा रही है. प्राचार्य डॉ आरके मधुकर ने बताया कि इंटर में नामांकन को लेकर कुछ दिन पहले से ही आर्ट्स व साइंस के स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर चुके हैं. अब वैसे स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट भी कोटि के आधार पर निकाली जा चुकी है. कॉमर्स में सीट पूरी नहीं हो सकी है. इसको लेकर छात्र-छात्रा 31 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि तीनों फैकल्टी में नामांकन को लेकर 1536 सीट निर्धारित है. नामांकन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. कुछ लोगों की मंशा है कि सारे नियम कानून को तोड़ निर्धारित सीटों के अलावे भी नामांकन हो. जबकि, विश्वविद्यालय से कोई उचित मार्गदर्शन नहीं मिलता है, तो ऐसे हालात में निर्धारित सीट से ज्यादा नामांकन करना संभव नहीं है. पठन-पाठन से लेकर हर एक व्यवस्था पर मेरी पैनी नजर है.

Next Article

Exit mobile version