शराब के साथ तीन पियक्कड़ गिरफ्तार
भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने जांच के दौरान सोमवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो स्थित समेकित चेकपोस्ट के पास से छह बोतल शराब के साथ तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये तीनों पियक्कड़ में दुर्गावती बाजार के निवासी जफर फारुकी के पास से चार बोतल अंगरेजी शराब, […]
भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने जांच के दौरान सोमवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो स्थित समेकित चेकपोस्ट के पास से छह बोतल शराब के साथ तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गये तीनों पियक्कड़ में दुर्गावती बाजार के निवासी जफर फारुकी के पास से चार बोतल अंगरेजी शराब, मोहनिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी प्रदीप कुमार के पास एक बोतल देशी शराब व रोहतास जिले के नोखा निवासी धनजी चौधरी के पास से 180 एमएल का अंगरेजी शराब बरामद की गयी. मंगलवार को गिरफ्तार पियक्कड़ों को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया.