14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम, कहीं व्यवधान होने पर करेगी नियंत्रित

विधि-व्यवस्था के लिए सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये विशेष दिशा-निर्देश तबादला किये गये थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर रोका गया भभुआ सदर : सितंबर में कई त्योहारों की तारीख करीब है. लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होना लाजिम है. […]

विधि-व्यवस्था के लिए सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये विशेष दिशा-निर्देश
तबादला किये गये थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर रोका गया
भभुआ सदर : सितंबर में कई त्योहारों की तारीख करीब है. लोगों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होना लाजिम है. कैमूर पुलिस त्योहारों में खुशहाली व आपसी भाईचारा रहे इसको लेकर अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में बैठकों का दौर जारी है. जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावे पुलिस लाइन में विशेष तरह का प्रशिक्षण जवानों को दिया जा रहा है.
त्योहारों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा शहर के कई संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों को रेखांकित करने का काम पूरा कर लिया गया है. पूर्व से अतिसंवेदनशील क्षेत्र के श्रेणी में शुमार वैसे स्थानों को विशेष तौर पर रेखांकित किया गया, जहां आये दिन अप्रिय घटनाएं घटती हैं.
ऐसी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन करेगी. जिले में पर्व त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने पर यह टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित करेगी.
इस टीम में पुलिस के नये रंगरूटों व जांबाज जवानों को शामिल किया जायेगा. इसके अलावे भी साधारण पुलिस व अधिकारियों की टीम शहर सहित जिले में गश्त करते हुए विधि व्यवस्था पर नजर रखेगी. पुलिस ने अपनी तैयारी में शहर के प्रबुद्धजनों को भी शामिल किया है. जिले के सभी थानों में प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें की जायेंगी. लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ-साथ उनसे इससे संबंधित विशेष चर्चा कर उनके राय लिये जायेंगे.
ट्रांसफर पर भी लगी रोक: सितंबर में हिंदू और मुसलिम धर्म के पड़नेवाले पर्व को लेकर छह वर्षों से कैमूर में जमे और हाल फिलहाल दूसरे जिले में भेजे गये कई थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के तबादले पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गयी हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने ही सोनहन, कुछीला, रामगढ़ आदि के थानाध्यक्षों समेत कई अधिकारियों का तबादला भोजपुर व समीप के जिले रोहतास में हो गया था.लेकिन, उन्हें फिलहाल बकरीद व दशहरे तक जिले के क्षेत्रों की भौगोलिक जानकारी होने की वजह से जिले में ही रोक रखा गया है.
सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने भी कसी कमर: बकरीद, दुर्गापूजा व छठ में बाहर से आनेवाले प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने भी तैयारियां कर रखी हैं. भभुआ रोड रेल थानाध्यक्ष विनय राय ने बताया कि मुगलसराय-गया रेलखंड पर चलनेवाली सभी गाड़ियों की सुरक्षा पहले से और सख्त कर दी गयी है.
नयी दिल्ली व कोलकाता से आनेवाली ट्रेनों पर रेलवे सुरक्षा प्रबंधन द्वारा स्कॉट की संख्या में इजाफा किया गया है. स्थानीय स्तर पर भी नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा से संबंधित कई तरह के और दूसरे वर्क किये जा रहे हैं.
विधि व्यवस्था में ढिलाई पर होगी कार्रवाई: आनेवाले पर्व-त्योहार में विधि व्यवस्था पर एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सभी सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर की जा रही हैं. सभी थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर अभी से ही नजर रखने व कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया हैं. पर्व पर विशेष पुलिस बल को भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें