भांजी से दुष्कर्म के मामले में आरोपित मामा ने किया सरेंडर

कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस, तो कुदरा थाने में किया सरेंडर भभुआ सदर : सोमवार को अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित मामा के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंची भभुआ महिला थाने की पुलिस की सूचना पाते ही आरोपित मामा ने कुदरा थाने में सरेंडर कर दिया, जिसे महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:14 AM
कुर्की-जब्ती करने पहुंची पुलिस, तो कुदरा थाने में किया सरेंडर
भभुआ सदर : सोमवार को अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित मामा के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंची भभुआ महिला थाने की पुलिस की सूचना पाते ही आरोपित मामा ने कुदरा थाने में सरेंडर कर दिया, जिसे महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला गिरफ्तार कर महिला थाने ले आयी, जहां दुष्कर्मी मामा का मेडिकल जांच करा उसे न्यायिक हिरासत में दिया गया. जबकि, इस मामले में एक आरोपित अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, विगत तीन अप्रैल 17 को कुदरा थाना क्षेत्र के खनेठी गांव निवासी एक नाबालिग पीड़िता ने अपने सगे दो मामा रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के करूप निवासी सुरेंद्र सिंह व उपेंद्र सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
इसके बाद महिला थाना द्वारा पीड़ित किशोरी का 164 का बयान दर्ज करा कर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सोमवार को न्यायालय के आदेश पर महिला थानाप्रभारी आरोपित सुरेंद्र सिंह के घर कुर्की-जब्ती करने पहुंची तो आरोपित सुरेंद्र ने कुदरा थाने में सरेंडर कर दिया. मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. थाना प्रभारी अंचला कुमारी ने बताया है कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपित उपेंद्र सिंह की भी कुर्की-जब्ती करने के लिए कोर्ट से आदेश मांगा गया है ,जो अभी फरार चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version