22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्कूल के छात्रों ने किया सड़क जाम

कुदरा : बसही बसावन इंटरस्तरीय विद्यालय में बुधवार को छात्रों के एक समूह ने विद्यालय के गेट में तालाबंदी कर हंगामा किया व कुदरा परसथुआ रोड को घंटों जाम कर कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिये. इसका कारण उक्त विद्यालय में 10वीं के हो रहे रजिस्ट्रेशन में अधिक शुल्क लिया जाना बताया जाता है. जानकारी […]

कुदरा : बसही बसावन इंटरस्तरीय विद्यालय में बुधवार को छात्रों के एक समूह ने विद्यालय के गेट में तालाबंदी कर हंगामा किया व कुदरा परसथुआ रोड को घंटों जाम कर कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिये. इसका कारण उक्त विद्यालय में 10वीं के हो रहे रजिस्ट्रेशन में अधिक शुल्क लिया जाना बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, विद्यालय प्रबंधन द्वारा 10वीं के छात्रों के हो रहे रजिस्ट्रेशन में अधिक शुल्क लिये जाने के विरोध में गुस्साएं छात्रों ने तोड़फोड़ की और विद्यालय के मेनगेट में तालाबंदी कर दी. इससे सभी शिक्षक विद्यालय के अंदर ही रह गये. छात्रों का गुस्सा जब शांत नहीं हुआ, तो घंटों कुदरा-परसथुआ रोड जाम कर यातायात बाधित कर विरोध जताया. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क 210 के एवज में 300 रुपये लिया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा -बुझाकर जाम को छुड़वाया.
इस संबंध में प्राचार्य विनय चौबे ने बताया कि 25 अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क के लिए विलंब शुल्क 100 रुपये लिये जा रहे हैं. इसी शुल्क को अधिक वसूली मान कर छात्रों ने हंगामा खड़ा किया. कुछ छात्र परिभ्रमण पर जाने के क्रम में अपनी मर्जी के अनुसार घूमने से वंचित होने के कारण नाराज थे. उन्हीं छात्रों ने समूह बनाकर पठन-पाठन अवरुद्ध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें