नुआंव में शराब के साथ पांच धंधेबाज पकड़ाये

नुआंव. प्रखंड क्षेत्र के कुछिला थाना क्षेत्र से बुधवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ पांच धंधेबाजों को पकड़कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार ,गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने मुखराव मोड़ के पास करगहर-रजवाहा नहर के रास्ते पर एक ट्रैक्टर लगा दिया. तेज गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:12 AM
नुआंव. प्रखंड क्षेत्र के कुछिला थाना क्षेत्र से बुधवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ पांच धंधेबाजों को पकड़कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार ,गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने मुखराव मोड़ के पास करगहर-रजवाहा नहर के रास्ते पर एक ट्रैक्टर लगा दिया. तेज गति से नुआंव की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोका, रास्ते को अवरुद्ध देखकर बाइक सवार ने गाड़ी रोक दी. तलाशी के दौरान दो कार्टन में शराब मिली. पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने अपना नाम मनीष कुमार व सुनील कुमार बताया. दोनों कोचस के रहनेवाले बताये जाते हैं.
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अपना जाल फिर बिछाया और शराब की दूसरी खेप ला रहे दो बाइक सवार धंधेबाजों को कठौड़ा गांव के पेट्रोल पंप के समीप सफेद रंग की बाइक सहित पिंटू कुमार व रवि सिंहको एक पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस को मिल रही कामयाबी का यह सिलसिला अभी रुका नहीं और पकड़े गये इन दोनों से हुई पूछताछ के बाद कुछीला गांव के समीप पुरुषोत्तम तिवारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया. सभी कोचस के ही बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version