सदर अस्पताल को बताया प्रदेश का बेस्ट

राज्य पर्यावरण व प्रदूषण समिति ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण भभुआ सदर : शुक्रवार को राज्य पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के दो सदस्यीय समिति द्वारा कैमूर का दौरा किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष व सदस्य द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होनेवाली सुविधा, खानपान सहित दवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 12:47 PM

राज्य पर्यावरण व प्रदूषण समिति ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

भभुआ सदर : शुक्रवार को राज्य पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के दो सदस्यीय समिति द्वारा कैमूर का दौरा किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष व सदस्य द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होनेवाली सुविधा, खानपान सहित दवाओं की उपलब्धता और सदर अस्पताल की भीतरी व बाहरी साफ-सफाई को बेहतर बताते हुए इसे प्रदेश का बेस्ट अस्पताल बताया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष सह एमएलसी सीपी सिन्हा व सदस्य आदित्य नारायण पांडेय ने कैमूर का दौरान किया.

इस दौरान समिति ने जिले में पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में जिले के 40 विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और पर्यावरण को बचाते हुए प्रदूषण पर नियंत्रण की बात कही गयी. बैठक में निर्माण के अधिकारी से कारणपृच्छा की कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के उपरांत समिति अध्यक्ष व सदस्य सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए निकले. सदर अस्पताल पहुंचे अध्यक्ष सर्वप्रथम मरीजों के वार्ड में पहुंचे.

महिला वार्ड में पहुंच उन्होंने मरीजों से साफ-सफाई, खान-पान सहित दवा के बारे में पूछा. इस पर मरीजों द्वारा अस्पताल में खान-पान सहित हर सुविधा मिलने की बात कही गयी. इस दौरान सदस्यों द्वारा लेबर वार्ड, ओटी, इमरजेंसी सहित भीतरी व बाहरी सफाई का जायजा लिया . इस दौरान प्रभारी सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रेमराजन, मैनेजर मनीष चंद्र श्रीवास्तव सहित काफी लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version