डड़वा में सील किये गये गोदाम को खुलवाया

पीडीएस की बोरी और चावल देख प्रशासन ने किया था सील मोहनिया (शहर) : प्रखंड के डड़वा में सील किये गये बबलू साह के राइस मिल को प्रशासन ने मंगलवार की शाम में ही खोल दिया. इससे चर्चाओं का बाजार गरम है. मंगलवार को ही एसडीओ और डीएसपी के द्वारा उक्त गोदाम के जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 11:31 AM
पीडीएस की बोरी और चावल देख प्रशासन ने किया था सील
मोहनिया (शहर) : प्रखंड के डड़वा में सील किये गये बबलू साह के राइस मिल को प्रशासन ने मंगलवार की शाम में ही खोल दिया. इससे चर्चाओं का बाजार गरम है. मंगलवार को ही एसडीओ और डीएसपी के द्वारा उक्त गोदाम के जांच के दौरान पीडीएस के खाली बोरी व बोरी में चावल को पाया था, जिसे देख प्रशासन ने मंगलवार को ही गोदाम को सील किया था.
गौरतलब है कि मंगलवार को सूचना पर एसडीएम शिवकुमार राउत व डीएसपी मनोज राम उक्त गोदाम में रखे अनाज की जांच करने पहुंचे, उस वक्त तक मामला संदिग्ध था. मामले की जांच का जिम्मा एडीएसओ मुखलाल राम एवं कुदरा एमओ अजीत कुमार को दिया गया. एडीएसओ की जांच में उक्त गोदाम से न तो पैक्स का चावल मिला और न ही सीएमआर के अनाज से भरी बोरी. गोदाम में उक्त बोरियों में गेंहू, सरसों व कुछ चावल एडीएसओ की जांच में मिला. खास बात यह रही कि मंगलवार की शाम तक दोनों वरीय अधिकारियों ने गोदाम को सील किया और मंगलवार की रात ही अधिकारियों अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी.

Next Article

Exit mobile version