8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

92 लाख की लागत से बनेगा पंचायत प्रतिनिधि सभागार

एसडीओ व जेई ने की स्थल की मापी विधायक निधि से बनेगा सभागार मुखिया व पंचायत सचिव बैठेंगे एक साथ मोहनिया सदर : बुधवार को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल के सहायक अभियंता अवधेश प्रसाद व कनीय अभियंता अखिलेश कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वहां विधायक निधि से बननेवाले पंचायत प्रतिनिधि सभागार के लिए स्थल का […]

एसडीओ व जेई ने की स्थल की मापी
विधायक निधि से बनेगा सभागार मुखिया व पंचायत सचिव बैठेंगे एक साथ
मोहनिया सदर : बुधवार को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल के सहायक अभियंता अवधेश प्रसाद व कनीय अभियंता अखिलेश कुमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वहां विधायक निधि से बननेवाले पंचायत प्रतिनिधि सभागार के लिए स्थल का निरीक्षण व मापी की. यह सभागार बीआरजीएफ भवन के ऊपर बनेगा. इस मामले में एसडीओ ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर दस कमरों के क्षेत्रफल वाला हॉल व सेकेंड फ्लोर पर आठ कमरों के क्षेत्रफल वाले हाॅल के निर्माण के साथ भवन के उत्तरी भाग पर बड़ा सभागार बनेगा. इसको बनवाने में 92 लाख की लागत आयेगी.
विधायक निरंजन राम के निजी सचिव अंशुमान सिंह ने बताया कि 10 व आठ कमरों के क्षेत्रफल वाले हाॅल में बीच-बीच में प्टीसन देकर चेंबरनुमा बनाया जायेगा, जिसमें प्रखंड की 18 पंचायतों के सभी मुखिया व पंचायत सचिव अपने-अपने चेंबर में बैठेंगे. इससे पंचायत की जनता को इनसे मिलने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
चूंकि भवन के ऊपर और दो मंजिला भवन का निर्माण होना है. इसके लिए ग्रेडबिम बनाना होगा, जिससे निचले भवन पर अतिरिक्त लोड न पड़े. इसकी वजह से निर्माण में आनेवाली लागत बढ़ गयी है. ऐसा जमीन के अभाव में करना पड़ रहा है. बीडीओ और सीओ से एनओसी लेने के बाद बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जायेगा.
प्रखंड मुख्यालय में आनेवाले पंचायत प्रतिनिधियों को बैठने के लिए कहीं सुरक्षित स्थान नहीं था, जबकि रामगढ़ में ऐसी व्यवस्था पहले से ही उपलब्ध है.मुखिया व पंचायत सचिव लोगों को एक ही छत के नीचे आसानी से मिल जाते हैं. सभी मुखियों की मांग पर विधायक ने यह सभागार बनवाने का निर्णय लिया. इतना ही नहीं अगले वर्ष प्रखंड मुख्यालय में आनेवाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय का भी निर्माण कराया जायेगा. मापी के दौरान पानापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानंद राम, सरोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें