लापता युवती का शव कुहीरा नदी से मिला

युवती चैनपुर के बलुआ गांव की थी रहनेवाली, ननिहाल से गयी थी बीमार दादा की सेवा करने भभुआ सदर : चैनपुर थानाक्षेत्र के बलुआ गाजीपुर के समीप से बहनेवाली कुहीरा नदी से बुधवार को एक 15 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ. युवती की पहचान बलुआ गांव निवासी खिचड़ू बिंद की बेटी लक्ष्मी कुमारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 11:36 AM
युवती चैनपुर के बलुआ गांव की थी रहनेवाली, ननिहाल से गयी थी बीमार दादा की सेवा करने
भभुआ सदर : चैनपुर थानाक्षेत्र के बलुआ गाजीपुर के समीप से बहनेवाली कुहीरा नदी से बुधवार को एक 15 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ. युवती की पहचान बलुआ गांव निवासी खिचड़ू बिंद की बेटी लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई हैं. इस बाबत युवती की मां रीता देवी ने अपनी ननद पर गल दबा कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों के अनुसार, वह एक सितंबर को अपने ननिहाल चैनपुर के ही बिड्डी गांव से अपनी बुआ के साथ बीमार दादा की सेवा करने बलुआ आयी थी, तब से ही गायब थी.
बुधवार को ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर चैनपुर थाने की पुलिस कुहीरा नदी में तैर रहे युवती के शव को चौकीदारों से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीएस के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम डॉ प्रेमराजन, डॉ विनय कुमार तिवारी और डॉ अभिलाष चंद्रा ने युवती का पोस्टमार्टम किया. उसके पिता खिचड़ू ने बताया कि वह आर्थिक तंगी के चलते अपने गांव बलुआ में मां बाप को छोड़कर ससुराल बिड्डी रहता है.
पिता नान्हू बिंद के बीमार होने की सूचना पर कर्मनाशा ब्याही बहन धनमानी के साथ उसने बेटी को भी चार दिन पूर्व अपने गांव भेजा था, जहां से वह लापता हो गयी थी. बुधवार की सुबह सूचना मिली कि उसका शव नदी में तैर रहा है. चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि युवती की मां ने केस दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version