दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने एसपी पहुंचीं चुआं गांव
जांच में सभी आरोपित पाये गये दोषी मामले में दो लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी भगवानपुर : थानाक्षेत्र के चुआं गांव में गत दिनों दो लड़कियों के साथ गांव के ही पांच लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले की बुधवार को जांच करने के लिए एसपी हरप्रीत कौर जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के […]
जांच में सभी आरोपित पाये गये दोषी
मामले में दो लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
भगवानपुर : थानाक्षेत्र के चुआं गांव में गत दिनों दो लड़कियों के साथ गांव के ही पांच लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले की बुधवार को जांच करने के लिए एसपी हरप्रीत कौर जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह के साथ उक्त गांव में पहुंचीं और घटना को लेकर मामले की जांच की एवं लोगों का बयान दर्ज किया.
एसपी ने मामले की अभी तक की जांच व बयान के आधार पर बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का उक्त मामला प्रथमदृष्टया सही पाया गया है, जिसमें आरोपित बनाये गये सभी पांचों लोग जांच में दोषी पाये गये हैं. वहीं जांच के क्रम में उक्त सभी आरोपितों को संरक्षण देनेवाले कसेर के प्रभु नारायण सिंह भी दोषी पाये गये. गौरतलब है कि उक्त मामले में जांच में दोषी पाये गये प्रभु नारायण सिंह व प्राथमिक अभियुक्त विनोद कोइरी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
प्रभु नारायण सिंह पर सासाराम के गौरक्षणी स्थित उनके रामानुजम कंप्यूटर सेंटर में सभी आरोपित एवं उक्त लड़कियों को रखने का आरोप है. वहीं विनोद कोइरी, ज्वाला कोइरी, रंजन पासवान, संतोष कुशवाहा, गणेश पासवान के ऊपर उक्त दोनों लड़कियों के साथ सामूहिक रूप का आरोप है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जांच में दोषी पाये गये शेष बचे चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.