14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकंपा समिति की बैठक में नौ की नौकरी को हरी झंडी

डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक चार लोगों के आवेदन हुए अस्वीकृत भभुआ शहर : बुधवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक डीएम राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई. बैठक में कुल 13 लोगों में से नौ लोगों की नौकरी को हरी झंडी मिल गयी. अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए 13 मामले जिला […]

डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक
चार लोगों के आवेदन हुए अस्वीकृत
भभुआ शहर : बुधवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक डीएम राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई. बैठक में कुल 13 लोगों में से नौ लोगों की नौकरी को हरी झंडी मिल गयी.
अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए 13 मामले जिला स्थापना शाखा में आये, जिसमें नौ आश्रितों को समिति के सदस्यों द्वारा चयनित किया गया. इसमें विजेंद्र पासवान (बलेरी, करमचट) को चौकीदार, रामबालक सिंह को (लोहरा, अधौरा) चौकीदार, अवधेश पासवान को (लेवा, अधौरा)चौकीदार, गौतम तिवारी (करारीनार, शिवसागर) को तृतीय वर्ग, शुभांशु शेखर (होसिर गोमिया, झारखंड) को कार्यालय परिचारी, बिट्टु कुमार वर्मा (भभुआ) को लिपिक के पद पर, नयी बस्ती सेमरिया के रंजन कुमार , प्रवीण कुमार (लहुअरा, करहगर), गोलू कुमार पांडेय (मचियांव, मुठानी) को लिपिक के पद पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया.
डीएम ने उक्त सभी उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की जांच कराने का आदेश दिया है. वहीं अखलासपुर के डबलू सिंह का आवेदन उनके मां के अनुरोध पर निरस्त कर दिया गया. उनकी मां ने दूसरे पुत्र को नौकरी देने का अनुरोध किया है. भभुआ वार्ड नंबर 11 के विक्की कुमार का मैट्रिक व इंटर में अलग-अलग जन्मतिथि होने के कारण आवेदन निरस्त किया गया.
उनका प्रमाणपत्र बोर्ड ऑफिस से जांच कराने का निर्णय लिया गया. वहीं मोहनिया कुर्रा के राहुल कुमार के अनुरोध पर पीएचइडी में तृतीय वर्ग का पद रिक्त नहीं होने के कारण उनका चयन नहीं किया गया. हालांकि, डीएम ने कहा कि चतुर्थवर्गीय पद पर पीएचइडी नौकरी देने पर विचार कर सकते हैं. दरौली के रामसेवक पासवान का आवेदन समय पर नहीं आने के कारण विचार नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें