परिवार की जीविका का सहारा थे मुन्ना
तालाब में डूब कर किशोर की मौत रविवार की शाम दोस्तों के साथ तालाब में गया था नहाने भभुआ सदर : रविवार की शाम भभुआ थाना क्षेत्र के नीबीकला गांव स्थित तालाब में डूब कर एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक नीबीकला निवासी कोमल बिंद का बेटा चंद्रिका कुमार बताया जाता है. […]
तालाब में डूब कर किशोर की मौत
रविवार की शाम दोस्तों के साथ तालाब में गया था नहाने
भभुआ सदर : रविवार की शाम भभुआ थाना क्षेत्र के नीबीकला गांव स्थित तालाब में डूब कर एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक नीबीकला निवासी कोमल बिंद का बेटा चंद्रिका कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, चंद्रिका रविवार की शाम गांव के ही अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. रात सात बजे तक किशोर अपने घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले. खोजबीन के दौरान गांव के तालाब के समीप स्थित घाट पर चंद्रिका के कपड़े मिले.
कपड़े के आधार पर जब तालाब में खोजबीन शुरू हुई तो वह तालाब के पानी में अचेतावस्था में मिला. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां जांच कर डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. पता चला है कि नहाने के दौरान चंद्रिका गहरे पानी में चला गया और उसी में डूब गया. इधर, उसके साथ नहानेवाले साथी उसका कहीं पता न चलते देख वह भी अपने घर चले गये. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने किशोर के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया है.