किसान सलाहकार समिति के गठन की कवायद तेज
जिलास्तर पर डीएओ की अध्यक्षता में गठित की गयी समिति पूर्व में डीएम ने किया था सलाहकार समिति को निरस्त सभी ब्लॉकों में आवेदन की प्रक्रिया हुई पूरी भभुआ नगर : जिले में एकबार फिर किसान सलाहकार समिति के गठन की कवायद तेज हो गयी है. सभी ब्लॉकों में आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी कर […]
जिलास्तर पर डीएओ की अध्यक्षता में गठित की गयी समिति
पूर्व में डीएम ने किया था सलाहकार समिति को निरस्त
सभी ब्लॉकों में आवेदन की प्रक्रिया हुई पूरी
भभुआ नगर : जिले में एकबार फिर किसान सलाहकार समिति के गठन की कवायद तेज हो गयी है. सभी ब्लॉकों में आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार के निर्देश के आलोक में जिले में प्रखंडस्तरीय व जिलास्तरीय किसान सलाहकार समितियों के गठन की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. किसान सलाहकार समिति में प्रगतिशील किसान, युवा किसान, महिला कृषक, पशुपालन आदि क्षेत्रों के लोग समिति के सदस्य बन कर कृषि क्षेत्र में अपनी भूमिका निभायेंगे. उल्लेखनीय है कि किसान सलाहकार समितियों के गठन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा राज्य, जिला व प्रखंडस्तर पर समितियों के गठन हेतु नयी नियमावली तैयार की गयी है. अब नयी नियमावली के अंतर्गत ही समिति का गठन होगा.
पहले की समिति को किया गया था भंग: कृषि विभाग द्वारा पहले में जिला व प्रखंडस्तर पर गठित समिति को डीएम द्वारा भंग कर दिया गया था. इस मामले में जिले के कुछ किसानों से आपत्ति जताते हुए गठित समिति को निरस्त करने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय का भी दरवाजा खटखटाया था. किसानों ने किसान सलाहकार समिति के गठन में अनियमितता का मामला उठाया था, जिसके बाद नये सिरे से नियमावली में बदलाव करते हुए एकबार फिर समिति के गठन की कवायद शुरू हुई है.
जिलास्तर पर गठित समिति लेगी निर्णय : नयी समितियों के गठन के लिए बीएओ द्वारा भेजे गये आवेदन के आलोक में जिलास्तर पर गठित समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष का चयन होगा. साथ ही किसी प्रकार की शिकायत का भी निराकरण किया जायेगा.
जिलास्तरीय समिति में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, जिला गव्य विकास पदाधिकारी व परियोजना निदेशक आत्मा होंगे. चयन समिति द्वारा गैर सरकारी सदस्यों का चयन तथा गैर सरकारी सदस्यों जिनमें उपादान विक्रेता को छोड़ कर अध्यक्ष का चयन किया जायेगा. चयन समिति के अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद निदेशक आत्मा द्वारा प्रखंड किसान सलाहकार समिति के गठन संबंधी सूचना निर्गत की जायेगी.
बोले अधिकारी
नयी नियमावली के तहत अब किसान सलाहकार समिति के गठन का निर्देश प्राप्त है. सभी ब्लॉकों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी बीएओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है.
भरत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष