आज से खुले में शौच नहीं करेंगे महुअत के लोग

कार्यक्रम में शिरकत करेंगे भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुमन सिंह व फिल्म अभिनेत्री परी पांडेय भभुआ : सदर प्रखंड का पांचवा पंचायत के रूप में महुअत पंचायत आज खुले में शौचमुक्त (आडीएफ) घोषित होगा. इस दौरान महुअत पंचायत के पियां गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम के लिए एक सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:18 AM
कार्यक्रम में शिरकत करेंगे भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुमन सिंह व फिल्म अभिनेत्री परी पांडेय
भभुआ : सदर प्रखंड का पांचवा पंचायत के रूप में महुअत पंचायत आज खुले में शौचमुक्त (आडीएफ) घोषित होगा. इस दौरान महुअत पंचायत के पियां गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम के लिए एक सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसका मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह होंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए बीडीओ मानेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान डीएम द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आनेवाले हर घर नल का जल का भी शुभारंभ किया जायेगा. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुखिया द्वारा अपने पंचायत को खुले में शौचमुक्त होने का घोषणा की जायेगी.
इस बारे में मुखिया प्रतिनिधि मो करामत शेख ने बताया कि उक्त अवसर पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुमन सिंह व फिल्म अभिनेत्री परी पांडेय, प्रियंका पांडेय द्वारा गीत संगीत व कला का जादू बिखेरा जायेगा. इस मौके पर जिला के वरीय पदाधिकारी, प्रमुख, प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version