बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान

फीडर छह में अक्सर शाम में बिजली होती रहती है ट्रिप रामगढ़ सदर : स्थानीय पावर सबस्टेशन से आपूर्ति होनेवाली बिजली आये दिन ट्रिप कर जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बिजली से चलनेवाले कई उपकरण शोभा की वस्तु बन गये हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:44 AM
फीडर छह में अक्सर शाम में बिजली होती रहती है ट्रिप
रामगढ़ सदर : स्थानीय पावर सबस्टेशन से आपूर्ति होनेवाली बिजली आये दिन ट्रिप कर जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बिजली से चलनेवाले कई उपकरण शोभा की वस्तु बन गये हैं.
जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक बिजली ट्रिप की समस्या फीडर नंबर-6 पर है. इससे मुख्य रूप से रामगढ़ बाजार को बिजली आपूर्ति की जाती है. आलम यह है कि बाजारवासी बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों की मानें, तो बिजली ट्रिप होने पर बाजार वाले टकटकी लगाये रहते हैं कि बिजली कब आयेगी. शाम में ही अधिकांश बिजली ट्रिप होती है.
इन फीडराें से होती है बिजली आपूर्ति: पावर सबस्टेशन से लगभग सात फीडरों में बिजली आपूर्ति की जाती है. एक नंबर फीडर बढुपर लाइन, छह नंबर फीडर रामगढ़, सात नंबर फीडर गोड़सरा, दो नंबर फीडर सहुका महुवर, पांच नंबर फीडर खोरहरा, छेवरी, जोरार, तीन नंबर फीडर बड़ौरा बालपुर आंटडीह इसरी, चार नंबर फीडर सिसौड़ा डरवन लाइन शामिल है. इनमें से सबसे लंबा फीडर बढुपर की है, जो करीब पच्चीस मीटर की दूरी में स्थानीय पावर हाउस से बिजली का तार बिछायी गयी है.
फाॅल्ट होना गंभीर समस्या : रामगढ़ प्रखंड के लोगों को दस मेगावाट बिजली सप्लाई की जाती है. जबकि, इस पावर हाउस की क्षमता करीब 15 से 20 मेगावट बतायी जाती है. विभाग के अधिकारियों की मानें, तो बिजली ट्रिप होने की बस एक मात्र समस्या फाल्ट होना है.
बाजार से ही होती है ट्रिपिंग की समस्या: एसडीओ कौशल किशोर ने बताया कि पावर सब स्टेशन से रेगुलर तौर पर बिजली आपूर्ति की जाती है. ट्रिप होने की समस्या बाजार से ही होती है. आवश्यकता पड़ने पर शटडाउन दिया जाता है. ताकि, बिजली संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके. वहीं, फाल्ट आने पर बिजली की सप्लाई बंद किया जाता है. साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं पर गंभीर पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version