लैपटॉप चोरी करनेवाले दो चोर पकड़ाये, बाइक जब्त

सीसीटीवी फुटेज के जरिये दुकानदार ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले रामगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया के समीप सुनील हार्डवेयर दुकान से लैपटॉप चोरी करनेवाले दो चोरों को सोमवार की देर शाम दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों चोर चोरी करने बाइक से आये थे, जिनकी बाइक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:44 AM
सीसीटीवी फुटेज के जरिये दुकानदार ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
रामगढ़ : बैंक ऑफ इंडिया के समीप सुनील हार्डवेयर दुकान से लैपटॉप चोरी करनेवाले दो चोरों को सोमवार की देर शाम दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों चोर चोरी करने बाइक से आये थे, जिनकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है. बताया जाता दोनों चोर काफी शातिर हैं.
कि, सूरत व उनके वेशभूषा से आप तनिक भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वे दोनों चोरी मामले के अभियुक्त हैं. सूचना पर आयी पुलिस ने दोनों चोरों को कब्जे में लेकर थाने ले आयी और प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसके अलावे गिरफ्तार दोनों चोरों को सीसीटीवी फुटेज के जरिये पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है. पकड़े गये चोरों से पूछताछ के क्रम में चोरों ने दुकान से लैपटॉप चोरी करने में मामले में अपनी संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार की है.
सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लैपटॉप चोरी मामले में गिरफ्तार दोनों चोरी की अन्य अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जायेगा. गिरफ्तार अभियुक्तों में भगवानपुर गांव राजपुर के स्वर्गीय रामसेवक चौबे का पुत्र संतोष चौबे व ममरेजपुर गांव थाना कोचस रोहतास के स्वर्गीय जयनाथ मिश्रा का पुत्र दिनेश मिश्रा हैं. बताया कि तीन दिन पहले सुनील हार्डवेयर की दुकान से लैपटॉप इन दोनों चोरों ने चुरा ली थी, जिसमें इनकी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही दोनों अभियुक्त एक सुपर स्पेलेंडर जिसका नंबर बीआर 24 एन 0617 से आये हुए थे.
उक्त हार्डवेयर के व्यवसायी सुनील तिवारी ने बताया कि तीन दिन पहले मेरे दुकान से दो लैपटॉप चोरी हो गयी थी. चोरी का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. चोरों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज को वायरल भी किया था. ताकि, पकड़ा जाये. संयोग अच्छा था कि चोरो ने फिर दोबारा मेरे दुकान से चोरी का प्लानिंग बनाया था, जिसे पकड़ लिया गया. दोबारा चोरी करने के लिए चोरों अपना वेशभूषा बदल कर आये थे.

Next Article

Exit mobile version