बिजली की चपेट में आने से युवक की गयी जान

अमरपुरा गांव की घटना, खेतों की पटवन के लिए घर से निकला था युवक तार टांगने के दौरान हुई घटना घटनास्थल पर ही गयी जान मोहनिया शहर : अमरपुरा गांव में गुरुवार अहले करीब तीन बजे खेतों की पटवन के दौरान बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:47 AM

अमरपुरा गांव की घटना, खेतों की पटवन के लिए घर से निकला था युवक

तार टांगने के दौरान हुई घटना घटनास्थल पर ही गयी जान
मोहनिया शहर : अमरपुरा गांव में गुरुवार अहले करीब तीन बजे खेतों की पटवन के दौरान बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक युवक अमरपुरा गांव निवासी सरपंच राम बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, सरपंच राम घर से गुरुवार अहले करीब तीन बजे गांव के सीवान पर धान की फसल के पटवन के लिए निकला. इस दौरान जैसे ही अपने चेंबर पर खेतों में लगे फसल की पटवन के लिये पहुंचा, तो देखा की बिजली लो वोल्टेज है. बिजली लो वोल्टेज देख युवक बिजली के तार को दूसरे फेज में बदल रहा था,
तभी अचानक करेंट की चपेट में आ गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सुबह पांच बजे गांव के ग्रामीण जब शौच के लिए निकले, तो चेंबर के पास युवक को गिरा देख. इसके बाद आनन-फानन में युवक को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद सरपंच राम के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक ही अपने परिवार का खर्च चलाता था, जो मालगुजारी पर खेत लेकर धान का खेती किया था.
एक दिन की नवजात को झाड़ी में फेंका, मिली ममता की छांव

Next Article

Exit mobile version