50 बोतल शराब समेत दो धंधेबाज व दो पियक्कड़ गिरफ्तार
भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने जांच के दौरान बुधवार की रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो पर कुल्हड़िया गांव के समीप 50 बोतल शराब के दो धंधेबाज व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया, जिसे शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के […]
भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने जांच के दौरान बुधवार की रात दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच दो पर कुल्हड़िया गांव के समीप 50 बोतल शराब के दो धंधेबाज व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया, जिसे शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार,
गिरफ्तार किये गये लोगों में औरंगाबाद जिला के हसपुरा निवासी सुरेश प्रसाद को 24 बोतल अंगरेजी शराब व 18 बोतल देशी शराब के साथ व दूसरे धंधेबाज कुदरा निवासी टप्पू खरवार के पास से आठ बोतल अंगरेजी शराब मिली. जबकि, मोहनिया थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी राम अवतार सिंह व शिवजी सिंह को शराब के नशे में पकड़ा गया है.