14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन शिक्षिकाओं सहित छह लोग हुए घायल

गैस लदे ऑटो व सवारी ऑटो में हुई भिड़ंत पटेल कॉलेज के समीप सुबह नौ बजे हुई टक्कर भभुआ सदर : गुरुवार को भगवानपुर-भभुआ रोड में पटेल कॉलेज के समीप गैस लदे ऑटो व सवारी ऑटो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में विद्यालय पढ़ाने जा रही तीन शिक्षिकाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से […]

गैस लदे ऑटो व सवारी ऑटो में हुई भिड़ंत

पटेल कॉलेज के समीप सुबह नौ बजे हुई टक्कर
भभुआ सदर : गुरुवार को भगवानपुर-भभुआ रोड में पटेल कॉलेज के समीप गैस लदे ऑटो व सवारी ऑटो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में विद्यालय पढ़ाने जा रही तीन शिक्षिकाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सुबह नौ बजे पटेल कॉलेज के समीप हुई इस दुर्घटना से वहां अफरातफरी मच गयी और तत्काल घायल हुई महिला शिक्षिकाओं सहित तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए समीप के एक निजी क्लिनिक में लोगों द्वारा ले जाया गया. लेकिन, महिला शिक्षिकाओं की चोट गंभीर होने की वजह से घायल शिक्षिकाओं सहित अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया,
जहां घायल हुई वार्ड संख्या पांच की शिक्षिका कुमकुम कुमारी, वार्ड संख्या आठ की निर्मला कुमारी व सीमा कुमारी सहित निबियां भगवानपुर के रामप्रकाश पांडेय, पिता यमुना पांडेय, अमाढ़ी भगवानपुर के मंटू यादव, पिता गोवर्धन यादव और भभुआ के गुब्बा, पिता झगड़ू का इलाज डॉ अभिलाष चंद्रा द्वारा किया गया. इस सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षिका कुमकुम कुमारी की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती शिक्षिका निर्मला ने बताया कि वे सभी शिक्षिकाएं वन विभाग के समीप से ऑटो पकड़ कर सीवों मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रही थी, तभी पटेल कॉलेज के पास काफी तेजी से भगवानपुर की ओर से आ रहे गैस लदे ऑटो के चालक ने सामने से ऑटो में धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी और मामले की जानकारी प्राप्त करते हुए दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए थाने ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें