अब कैदियों के बारे में ले सकेंगे ऑनलाइन जानकारी

भभुआ नगर : जेल में बंद कैदियों का डाटा अब आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध होगा. हर कैदी की जानकारी अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे प्राप्त कर सकता है. जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा के सभी बंदियों के ऑनलाइन डाटा बनाने की प्रक्रिया ई-प्रिजन योजना के तहत की जा रही है. इस प्रक्रिया में जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:45 AM

भभुआ नगर : जेल में बंद कैदियों का डाटा अब आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध होगा. हर कैदी की जानकारी अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे प्राप्त कर सकता है. जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा के सभी बंदियों के ऑनलाइन डाटा बनाने की प्रक्रिया ई-प्रिजन योजना के तहत की जा रही है. इस प्रक्रिया में जेल में बंद कैदी का सारा ब्योरा अपलोड किया जा रहा है.

इस संबंध में जिला कारा अधीक्षक शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि कारा में बंद सभी कैदियों का ब्योरा ई-प्रिजन योजना के तहत ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. कौन कैदी किन-किन धाराओं में बंद हैं. मामला किस थाने से संबंधित है, किस जुर्म में बंद है आदि की जानकारी एकत्रित कर इसे अपलोड किया जा रहा है.

इसके अलावे न्यायालय में पेशी के लिए जानेवाले प्रत्येक बंदी का विवरण भी प्रतिदिन अपलोड किया जाता है. अधिकारी ने आगे बताया कि मंडलकारा में 26 सितंबर तक 392 बंदी है, जिनका पूरा विवरण अपलोड किया जा रहा है. इसके अलावे राज्य के किसी भी जेल में बंद बंदियों के बारे में ई-प्रिजन के जरिये सूचना आसानी से प्राप्त की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version