माटी की मूर्ति से हंसे मईया मोर, भईल दुनिया में शोर..

नवरात्रि के अवसर पर सबार गांव में देवी जागरण का आयोजन भभुआ शहर : बुधवार की रात जिले के रामपुर प्रखंड के सबार गांव में नवरात्रि के अवसर पर सबारगढ़ माता रानी महोत्सव में भव्य देवी जागरण का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया शांति देवी, सरपंच आयश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:46 AM

नवरात्रि के अवसर पर सबार गांव में देवी जागरण का आयोजन

भभुआ शहर : बुधवार की रात जिले के रामपुर प्रखंड के सबार गांव में नवरात्रि के अवसर पर सबारगढ़ माता रानी महोत्सव में भव्य देवी जागरण का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्घाटन मुखिया शांति देवी, सरपंच आयश बीबी द्वारा मां दुर्गा की चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर किया. देवी जागरण की शुरुआत भगवान गणेश की आरती जय हो गणेश से किया गया. इसके बाद चम चम चमके ला माई के मुकुटवा…,
दो छोटी गायिकाओं द्वारा माटी के मूर्ति से हंसे मईया मोर, भईल दुनिया में शोर… जब मां दुर्गा की भक्ति गीत गाया गया तो श्रोता झूमने लगे. बाध ए भोजपूरी यूट्यूब चैनल टीम के गायक व अभिनेता क्रांति बाबा ने जब शेरावाली हो मईया…, निमिया के डाली मईया, झुलेली झुलनवा हो कि झूमी झूमी ना… देवी गीत से किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा.
नईहर मत जाई गौरा : झांकी टीम की गुड़िया भार्गव द्वारा भगवान भोले के गीत मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा… पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया, तो श्रोता का दिल बाग बाग हो गया. श्रोता की गुजारिश पर गुड़िया ने नईहर मत जाई गौरा…, हमके खियाव जन छेना हो, तू बेना डोला के … शिव शंकर के भक्ति गीत पर नृत्य किया, तो श्रोता झूमने लगे. पुनाव गांव के दिव्यांग भीम तिवारी बेसहारा द्वारा चुनरी लेके चल माई के दर्शनवा मां भवानी की देवी गीत गाया, तो महफिल भक्तिमय माहौल में रंग गया. इसी तरह बाध ए भोजपुरी टीम के गायक राकेश मेहरा ने ऊंची रे पहड़वा पर माई के मंदिरवा…, गायिका कंचन आर्या व चांदनी आर्या द्वारा बानी असरे में हो मईया…, महुआ टीवी के शो के सेकेंड रहे मनोज तिवारी मंजुल सहित कई गायक कलाकारों द्वारा अपने सुरों का जादू बिखेरा गया. पूरी रात गायको के देवी गीतों पर दर्शक श्रोता झूमते रहे.
लालू जी की आवाज में बयान सुन दर्शक हुए लोटपोट
बुधवार के रात सबार गांव में देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन व उद्घोषक अनिल विश्वास ने जब शराबबंदी पर न्यूज चैनल के एंकर के सवाल का जवाब लालू प्रसाद के आवाज में शराबबंदी यह माननीय नीतीश कुमार का फैसला है और इस पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है. कोई भी शराब पीके इधर-उधर झूमते हुए पकड़ा गया, तो जिला प्रशासन द्वारा उसका खैर नहीं रखा जायेगा. बोला तो दर्शक श्रोता लालू यादव का आवाज सुन कर लोटपोट होने लगे. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवाज में हम जुमलाबाजी नहीं करते है, जो कहते हैं वह करते हैं, बोला तो लोग एक बार फिर हंसने को मजबूर हो गये. मौके पर करमचट थानाध्यक्ष अजीत कुमार, कुड़ारी मुखिया सत्येंद्र सिंह, पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, एएसआई जलालुद्दीन अंसारी, टिंकू मिश्रा, बिरहा गायक रॉकेट नंदलाल यादव, वशिष्ठ चौधरी, संतोष चौधरी, टुनू गुप्ता, योगेंद्र पासवान व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version