सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

भभुआ(सदर) : शुक्रवार की रात 10 बजे के लगभग शहर के सदर अस्पताल के सामने स्थित बिजली की पोल में बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर में जहां बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा युवक इस टक्कर से गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:35 AM

भभुआ(सदर) : शुक्रवार की रात 10 बजे के लगभग शहर के सदर अस्पताल के सामने स्थित बिजली की पोल में बाइक सवार दो युवकों ने अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर में जहां बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बाइक पर पीछे बैठा युवक इस टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के वीआइपी कॉलोनी निवासी काशी खरवार के पुत्र कमलेश कुमार किसी काम से रात 10 बजे के करीब अपने एक साथी अनिल सेठ के साथ बाजार गया हुआ था. लौटने के क्रम में सदर अस्पताल के पास अनियंत्रित होकर सड़क के मध्य खड़े बिजली के खंभे से टकरा गया.

दुर्घटना में घायल को तत्काल सदर अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. मृतक कमलेश के परिजनों का कहना था कि वह अभी कुछ दिन पहले ही कोलकाता से आया था. आगामी 20 अप्रैल को ही उसकी शादी होनेवाली थी.

Next Article

Exit mobile version