नदी में डूबने से किशोर की मौत
अवंती में पहुंचे विधायक, सीओ व थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सदर अस्पताल दोस्तों के साथ गोरिया नदी में स्नान करने गया था शिवम नुआंव : सातोअवंती चपरांग गांव के पास से निकली गोरिया नदी में डूब कर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे विधायक, सीओ व […]
अवंती में पहुंचे विधायक, सीओ व थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सदर अस्पताल
दोस्तों के साथ गोरिया नदी में स्नान करने गया था शिवम
नुआंव : सातोअवंती चपरांग गांव के पास से निकली गोरिया नदी में डूब कर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे विधायक, सीओ व थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर अवंती गांव के चपरांग टोले के 15 वर्षीय शिवम कुमार सिंह अपने कुछ मित्रों के साथ पास के गोरिया नदी में स्नान करने गया था.
करेला पीपर के नाम से जाने जानेवाले उक्त स्थान पर नदी में पानी का अधिक बहाव के कारण युवक नदी की गहराई वाले उक्त स्थल की ओर बहने व डूबने लगा, शिवम को डूबते देख उसके साथ नहा रहे उसके मित्रों ने जोर से शिवम को बचाने के लिए शोर मचाने लगे, जिसे सुन कर आसपास ग्रामीण नदी में कूद पड़े. लेकिन, उसे बचा नहीं सके और शिवम की डूबने से मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
सूचना पर हजारों ग्रामीण मृतक किशोर के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश करने में जुटे. लेकिन, परिजनों के चीत्कार से सांत्वना देनेवाले लोगों की भी आंखें नम होने लगी.
पता चला है कि वीर बहादुर सिंह के तीसरे और सबसे छोटे 15 वर्षीय पुत्र शिवम नौवीं में रामगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र था. सोमवार की दोपहर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के बाद शिवम अपने घर वापस आया और पुनः कुछ देर बाद फिर अपने मित्रों के साथ नदी में स्नान करने चला गया था.