भभुआ शहर : गुरुवार की सुबह 10 बजे अखलासपुर बस पड़ाव से कैमूर वन प्रमंडल के रेंजर शशिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर 15 बोरा वन संपदा हर्रे बहेरा (जोंगी) को जब्त किया है. इस मामले में रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि भभुआ से वाराणसी के लिये कुमार बस सर्विस नामक एक यात्री बस में हर्रे बहेरा लोड कर जा रहा है.
इसके बाद वन विभाग द्वारा टीम बना कर त्वरित कार्रवाई की गयी और अखलासपुर बस पड़ाव से उक्त बस को पकड़ा गया. इसमें से 15 बोरा हर्रे बहेरा यानी वन विभाग के भाषा में कहे तो जोंगी को जब्त किया गया. एक बोरा में लगभग सात किलो हर्रे बहेरा होगा. इस तरह 15 बोरा में एक क्विंटल होगा, जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 हजार बताया जाता है. यह भी बताया कि वन क्षेत्र से उक्त सामान को चुरा कर वन विभाग के बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र के ले जाया जा रहा था,
जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. बस को जब्त नहीं किया गया. क्योंकि, उस बस में लगभग 45-50 यात्री बैठे थे. कुमार बस सर्विस के मालिक पर वन वाद दायर किया जायेगा. हालांकि, इस कार्रवाई में तस्कर भाग निकला. मौके पर धावा दल के मुखिया रिषि कुमार सहित कई वनकर्मी शामिल रहे.