शहर में धड़ल्ले से हो रहा भारी वाहनों का प्रवेश
सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी है रोक मोहनिया शहर : शहर में पिछले तीन महीने से भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लागू है. सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच में भारी वाहन का शहर में इंट्री होने पर जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी […]
सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी है रोक
मोहनिया शहर : शहर में पिछले तीन महीने से भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लागू है. सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे के बीच में भारी वाहन का शहर में इंट्री होने पर जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने का प्रावधान है. लेकिन, शहर में नो इंट्री महज दिखावा है.
शहर के सभी सड़कों पर धड़ल्ले से भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. इसके कारण शहर में हमेशा जाम लग जाता है और लोग परेशान रहते हैं. गौरतलब है कि शहर की सभी सड़कों पर नगर पंचायत द्वारा बड़ा-बड़ा नो इंट्री का बोर्ड लगा कर शहर को नो इंट्री जोन बना दिया गया है. लेकिन, इस आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है. रविवार को बड़े वाहन का शहर के चांदनी चौक से आवागमन जारी रहा और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी बैठ कर आराम फरमाते रहे. बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश से रामगढ़-मोहनिया पथ के ओवरब्रिज पर जाम लग गया. इसके कारण दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियां जाम में फंस गयीं. लेकिन, आधे घंटे बाद किसी तरह जाम हटा. इसके बाद किसी तरह वाहनों का आवागमन शुरू हुआ. जाम का मुख्य समस्या चांदनी चौक से लेकर स्टूवरगंज बाजार में ठेला खोमचा व अवैध खड़े वाहन भी है.
पहले भी लगायी गयी थी रोक
इसके पहले भी वर्ष 2015 में तत्कालीन डीएम के आदेश पर तत्कालीन एसडीएम खुर्शीद अनवर सिद्दीकी ने चांदनी चौक को जाम से बचाने के लिए जीटी रोड ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस लेन, सर्विस लेन को जोड़नेवाली जीटी रोड के मुख्य पथ व जीटी रोड के दोनों तरफ सर्विस लेन पर अनाधिकृत रूप से वाहनों के खड़ा होने से यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ने को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया था.
इतना ही नहीं चांदनी चौक स्थित जीटी रोड के ओवरब्रिज के नीचे 14 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. वह भी कुछ दिनों बाद असफल रहा. इसके बाद आइएएस एसडीएम जितेंद्र गुप्ता आये. उन्होंने वर्ष 2016 में ओवरब्रिज के नीचे से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा कर चांदनी चौक को जाम से बचाने का प्रयास किया था. वह भी असफल रहे और अब एसडीएम शिव कुमार राउत ने नगर में मालवाहक वाहनों पर रोक लगा कर चांदनी चौक को जाम से बचाने की पहल की है, लेकिन यह पहल भारी वाहन के प्रवेश से तार-तार हो रहे हैं.