कुदरा. नटेयां गांव के इरफान सिद्दीकी व उनकी पत्नी नहेदा परवीन के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 93 हजार रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है. हालांकि, पीड़ित ने साइबर अपराधियों पर फोन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का थाने में आवेदन दिया है.
इरफान ने दिये आवेदन में बताया है कि विगत आठ अक्तूबर की शाम पांच बजे मेरी पत्नी के मोबाइल फोन पर 9570798042 नंबर से फोन आया कि मैं पीएनबी बैंक से बोल रहा हूं, आपका व आपके पति का एटीएम बंद होनेवाला है. आप अपना व पति का एटीएम कोड व एटीएम नंबर बतायी.
पीड़ित महिला ने जालसाजों के झांसे में आकर एटीएम कोड बता डाला, जिसके बाद साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से 1119 व उसके पति के खाते से 92 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.