भभुआ (सदर) : सोमवार की अहले सुबह पांच बजे अपने ही मौसेरे भाइयों द्वारा जान मारने की नीयत से घात लगा कर किये गये हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. हमलावर घायल व्यक्ति को मरा समझ घटनास्थल से फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के निवासी क्षैबर राम, पिता रामसकल राम अपने मवेशियों के लिए चारा लाने बगल के ही गांव शाहपुर जा रहा था, तभी उक्त पथ पर मुंडेश्वरी धाम के समीप छलके पर पहले से घात लगा कर बैठे उसके ही मौसेरे भाई श्रवण राम, शंभु राम, अरुण व टुनटुन उसे घेर कर लाठी-डंडे से पिटने लगे.
इससे क्षैबर राम गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. घायल व्यक्ति को मरा समझ सभी आरोपित वहां से फरार हो गये. उस रास्ते से जा रहे कुछ राहगीरों की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी, तो सभी उसे वहां से उठा कर मुंडेश्वरी धाम पर ले आये. जहां घायल व्यक्ति की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गयी.
सूचना मिलने के बाद परिजनों के तत्काल पहुंचने के बाद सभी घायल व्यक्ति को वाहन से भभुआ सदर अस्पताल लाये, जहां उक्त घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति के पिता राम सकल राम ने बताया कि हमला करने वाले सभी आरोपित पहले भी कई बार उन सभी लोगों से मारपीट कर चुके हैं. सोमवार की इस घटना के बाद घायल के पिता द्वारा चारों आरोपियों के खिलाफ भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.