शहर के छठ घाटों पर होगा चेंजिंग रूम

सोनू हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार धराया आरोपित मृतक का है चचेरा भाई, भेजा गया जेल इससे पहले हत्यारे ने खुद कर दिया था सरेंडर भभुआ सदर : अखलासपुर में गुरुवार की रात सोनू नोनिया हत्याकांड में नामजद और मृतक के चचेरे भाई चंद्रशेखर नोनिया को नगर थाने की पुलिस ने उसके गांव से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 10:13 AM
सोनू हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार
धराया आरोपित मृतक का है चचेरा भाई, भेजा गया जेल
इससे पहले हत्यारे ने खुद कर दिया था सरेंडर
भभुआ सदर : अखलासपुर में गुरुवार की रात सोनू नोनिया हत्याकांड में नामजद और मृतक के चचेरे भाई चंद्रशेखर नोनिया को नगर थाने की पुलिस ने उसके गांव से ही दबोच लिया. इस केस के आइओ संजीत कुमार ने आरोपित को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित विकास कुशवाहा ने जब सोनू नोनिया की गला रेत कर हत्या की थी, तो उस वक्त चंद्रशेखर भी वहां मौजूद था और वहां ताश खेल रहा था.
इसी को आधार बनाते हुए मृतक के नाना महंगू नोनिया ने चंद्रशेखर को भी इस हत्या में आरोपित किया था. गौरतलब है कि 12 अक्तूबर की देर शाम करीब आठ बजे बीए के छात्र सोनू चौहान की विकास कुशवाहा ने धारदार हथियार से गर्दन रेत कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक सोनू के नाना महंगू नोनिया ने विकास कुशवाहा समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
लेकिन, हत्या के कुछ देर बाद ही विकास कुशवाहा ने नगर थाने में आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. वहीं, इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों में से शेखर नोनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version