सब्जी मंडी में दुकानदार आपस में भिड़े, दो घायल
भभुआ सदर : रविवार की सुबह भभुआ सब्जी मंडी में दुकान के आगे ट्रक लगा कर आलू उतारने के दौरान दो दुकानदारों में झड़प हो गयी, जो मारपीट में तब्दील हो गयी. इस घटना में शहर के वार्ड संख्या 18 निवासी खलील राईन का बेटा हैदर राईन और इस्लाम राईन का बेटा शौकत राईन घायल […]
भभुआ सदर : रविवार की सुबह भभुआ सब्जी मंडी में दुकान के आगे ट्रक लगा कर आलू उतारने के दौरान दो दुकानदारों में झड़प हो गयी, जो मारपीट में तब्दील हो गयी. इस घटना में शहर के वार्ड संख्या 18 निवासी खलील राईन का बेटा हैदर राईन और इस्लाम राईन का बेटा शौकत राईन घायल हो गये, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया गया.
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह हैदर राईन द्वारा सब्जी मंडी में ट्रक से आलू उतारा जा रहा था. ट्रक लंबा होने के कारण ट्रक का पिछला हिस्सा शौकत राईन की दुकान तक चला गया, जिसके चलते उसे अपनी दुकान लगाने में परेशानी आने लगी. ट्रक हटाने को लेकर ही दोनों सब्जी दुकानदार आपस में उलझ गये और एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट पर उतर आये.
हालांकि, उस वक्त वहां मौजूद लोगों द्वारा समझा-बुझा कर दोनों को अलग किया गया. लेकिन, तब तक दोनों दुकानदार एक-दूसरे से उलझने व मारपीट करने से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस मारपीट मामले में दोनों सब्जी दुकानदारों द्वारा नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए मारपीट मामले की जांच में जुट गयी है.