profilePicture

पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से कैदी भागा, एसपी आवास के पास पकड़ाया

चोरी के आरोप में सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए लायी थी चैनपुर पुलिस हथकड़ी सहित भागने को शक होने पर एएसआइ ने पकड़ा भभुआ कार्यालय : मोटर चोरी के आरोप में चैनपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया जीतन बिंद उर्फ लाला रविवार को पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से भाग निकला. इसके बाद भभुआ थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 10:39 AM
चोरी के आरोप में सीजीएम कोर्ट में पेशी के लिए लायी थी चैनपुर पुलिस
हथकड़ी सहित भागने को शक होने पर एएसआइ ने पकड़ा
भभुआ कार्यालय : मोटर चोरी के आरोप में चैनपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया जीतन बिंद उर्फ लाला रविवार को पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से भाग निकला. इसके बाद भभुआ थाने के एएसआइ मनोज कुमार ने उसे जयप्रकाश चौक के पास दबोचा लिया, जिसके बाद उसकी कोर्ट में पेशी हुई. जानकारी के अनुसार, उक्त चोर रस्सा सहित हथकड़ी लेकर भाग रहा था, जिसे देख एएसआइ मनोज कुमार ने उसे शक के आधर पर पकड़ लिया.
शनिवार को चैनपुर पुलिस ने जीतन बिंद उर्फ लाला को नरांव गांव से चोरी किये गये मोटर के साथ दुलहरा के प्राइवेट स्कूल में मोटर चोरी के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने पर उसे गिरफ्तार किया था. उसके पास से नरांव गांव से चोरी की गयी मोटर व एक बाइक बरामद की गयी थी. रविवार को सीजीएम कोर्ट में उसे पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट में पेशी के दौरान मौका मिलते ही रस्सा लगे हथकड़ी के साथ वह कचहरी परिसर से एसपी आवास होते हुए जयप्रकाश चौक की तरफ भागने लगा.
इस दौरान एएसआइ मनोज कुमार सिपाही परीक्षा का ड‍्यूटी कर बाइक से लौट रहे थे. उन्होंने एसपी आवास के सामने देखा कि जीतन उर्फ लाला हथकड़ी लिए भाग रहा है. शक होने पर उन्होंने बाइक छोड़ उसे धर दबोचा, जिसके बाद उन्हें पता चला कि कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा दे भाग रहा था.

Next Article

Exit mobile version