उज्ज्वला योजना से बना रिकॉर्ड : छेदी पासवान
शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने किया गैस चूल्हे का वितरण भभुआ नगर : गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करानेवाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे देश में लगभग तीन करोड़ हो गयी है, जो एक रिकाॅर्ड है. उज्ज्वला योजना का लक्ष्य गरीब […]
शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने किया गैस चूल्हे का वितरण
भभुआ नगर : गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करानेवाली प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे देश में लगभग तीन करोड़ हो गयी है, जो एक रिकाॅर्ड है. उज्ज्वला योजना का लक्ष्य गरीब महिलाओं के जीवन में बदलाव लाना है.
ये बातें स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने शहर के लिच्छवी भवन में उज्ज्वला योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद ने दीप जला कर किया. इस मौके पर सांसद द्वारा बीपीएल परिवार की महिलाओं के बीच चूल्हा व गैस का वितरण भी किया गया. सांसद ने कहा कि उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसका मकसद गरीब परिवार की महिलाओं को लकड़ी पर खाना पकाने की समस्या से निजात दिलाना और पर्यावरण प्रदूषण से बचाव भी है.
कार्यक्रम के दौरान लगभग तीन सौ महिलाओं के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया. इसमें कुल 10 गैस एजेंसी शामिल थी, जिनमें से नागाबाबा गैस एजेंसी, गुरुकृपा एजेंसी, हनुमत गैस वितरक, लक्ष्मी गोविंद गैस एजेंसी, मां दुर्गा इंडेन आदि के माध्यम से गैस चूल्हा का वितरण हुआ. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, डीएनओ कैमूर आकृति सुमन, डीएनओ रोहतास सनद पात्रा सहित कई मौजूद रहे.