रात में भी बाजार रहा गुलजार, बरसा धन
दीपावली. धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल व बरतन बाजार चहक उठे, सबने खरीदा कुछ न कुछ किसी ने झाड़ू, तो किसी ने खरीदा अन्य घरेलू सामान भभुआ सदर : लक्ष्मी को घर लाने के त्योहार दीपावली के दो दिन पहले मंगलवार को धनतेरस के मौके पर शहर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब […]
दीपावली. धनतेरस पर ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल व बरतन बाजार चहक उठे, सबने खरीदा कुछ न कुछ
किसी ने झाड़ू, तो किसी ने खरीदा अन्य घरेलू सामान
भभुआ सदर : लक्ष्मी को घर लाने के त्योहार दीपावली के दो दिन पहले मंगलवार को धनतेरस के मौके पर शहर के लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जम कर खरीदारी की. बाजार में दिन भर और खास कर शाम को ग्राहकों की भारी भीड़ रही.
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी और लोगों की भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, ऑटोमोबाइल व बरतन दुकानों में ज्यादा थी. धनतेरस के कारण मंगलवार को शहर का बाजार देर रात तक खुला रहा. गौरतलब है कि धनतेरस की खरीदारी से व्यवसायियों को खासी उम्मीदें जुड़ी रहती हैं. शहर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजार दो-तीन दिन पहले से ही सजने लगे थे. इलेक्ट्रॉनिक, बरतन, ज्वेलरी शॉप व ऑटोमोबाइल दुकान में दुकानदारों ने भी इस बार पर्याप्त स्टॉक अपने पास मंगा रखे थे.
नयी वेराइटी के सामान दुकानदारों ने अपने दुकान के बाहर सजा कर रखे थे. हालांकि, खरीदारी के लिए सुबह से ही दुकानों में ग्राहकों का आना शुरू हो गया था. पर, दोपहर तीन बजे के बाद दुकानों में ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गयी. देर शाम तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़-भाड़ बनी रही. धनतेरस को लेकर राजू रस्तोगी व निर्मला रस्तोगी ने बताया कि चांदी के सिक्के व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की धनतेरस पर जम कर लोगों ने खरीदारी की. इसके अलावे आभूषणों की भी खरीदारी ग्राहकों ने खूब की, जो देर रात तक चलता रहा.
बाजार में उमड़ी भीड़: मंगलवार को धनतेरस पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में बाजार चहक उठे. इस दौरान लोगों ने विभिन्न प्रकार के बरतन, सिक्का, जेवर, वाहन, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन से लेकर छठ के कपड़े, श्रीगणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां, पटाखा आदि की जम कर खरीदारी की.
झाड़ू की भी खूब बिक्री रही. खरीदारी के दौरान आकर्षक ऑफर व छूट का भी लोगों ने भरपूर फायदा उठाया. खरीदारी का सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा. कई दुकानदार तो उचित दाम से कुछ अधिक राशि बता सामान बेच रहे थे. इस दिन सामान खरीदने की प्रथा लोगों में महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दौरान राशन की दुकानों पर पूजा सामग्री के साथ झाड़ू की भी बिक्री खूब हुई. इस दौरान बरतन, जेवर, पटाखा, टीवी, फ्रिज आदि की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जो लोगों को प्रभावित कर रहा था.
लोगों ने छूट का उठाया फायदा: धनतेरस को लेकर बीते वर्ष की तुलना में बरतनों की कीमत में जहां उछाल देखा गया. वहीं ब्रांडेड कंपनियों के कुकर व अन्य घरेलू उपयोग के सामान पर 10-20 प्रतिशत की छूट भी दी गयी. पीतल के बरतन 400-800 रुपये किलो तक बिके. तांबा भी पीछे नहीं रहा.
वह भी 650-900 रुपये किलो तक बिके. स्टील के बरतन 150 से 450 रुपये किलो तक बिके. एल्मुनियम के बरतन भी 190 से 300 रुपये किलो तक बिक्री किये. बरतन विक्रेता बंटी ने बताया कि हाकिन्स पर 12 फीसदी, मिल्टन पर 25 फीसदी, सेलो पर 20 फीसदी, प्रेस्टीज पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट दिया गया. लोगों ने छूट का भरपूर फायदा उठाया.
चांदी के सिक्के की जम कर हुई खरीदारी: धनतेरस पर ज्वेलरी दुकानों में भी अच्छी खासी खरीदारी हुई. आभूषण का बाजार भी गत वर्ष की तुलना में गरम रहा.
आभूषण व्यवसायी अमित सेठ ने बताया कि विक्टोरिया के शुद्ध चांदी के सिक्के 1000 रुपये तक में बिके. नये चांदी के सिक्के पांच सौ रुपये प्रति पीस व गणेश-लक्ष्मी के सिक्के 350 रुपये प्रति पीस बिक्री हुई. हालांकि, सोने के दाम में उछाल के कारण सोने के खरीदार कम थे. पर, चांदी की ज्वेलरी की खरीदारी जम कर हुई.
अधिकतर लोगों ने चांदी के सिक्के की खरीदारी की. चांदी के सिक्कों में शुभ संकेत स्वास्तिक, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खूब बिके. धनतेरस पर ग्रह-गोचरों के बढ़िया संयोग बने रहने से इस बार मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रही. इस दिन लक्ष्मी-गणेश, कुबेर व यम की पूजा की गयी. मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गयी संपत्ति में 13 गुणा वृद्धि हो जाती हैं