सिपाही परीक्षा का उत्तर भेजनेवाला धराया

बक्सर के बड़का नुआंव से हुई छोटक की गिरफ्तारी कई लोगों को सिपाही परीक्षा का उत्तर भेजा था व्हाट्सएप पर मोहनियां : सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में परीक्षा के उत्तर व्हाट्सएप पर भेजने के मामले में रविवार की शाम मोहनिया थाने की पुलिस ने बक्सर से छोटक गोंड़ को गिरफ्तार कर लिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:28 AM

बक्सर के बड़का नुआंव से हुई छोटक की गिरफ्तारी

कई लोगों को सिपाही परीक्षा का उत्तर भेजा था व्हाट्सएप पर
मोहनियां : सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में परीक्षा के उत्तर व्हाट्सएप पर भेजने के मामले में रविवार की शाम मोहनिया थाने की पुलिस ने बक्सर से छोटक गोंड़ को गिरफ्तार कर लिया और थाना लायी है, जिससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में शहर में स्थित परीक्षा केंद्र शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय से बक्सर जिले के गोपालनगर चकिया निवासी अभ्यर्थी घनश्याम की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें परीक्षा का उत्तर उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर आया था, जो छोटक द्वारा ही भेजा गया था. उसे मोहनिया पुलिस गिरफ्तार कर थाना लायी है. बताया जाता है
कि छोटक बक्सर जिले के बड़का नुआंव निवासी फेकन गोंड़ का पुत्र है, जो 2015 में ही बीएसएफ की नौकरी छोड़ चुका है. छोटक अपने मोबाइल से घनश्याम को परीक्षा का उत्तर भेजा था. पुलिसिया पूछताछ में छोटक ने बताया कि उसके उसके गांव के ही चंदन कुमार द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में आये प्रश्नों का उत्तर व्हाट्सएप पर भेजा गया था, जिसके बाद हम रवि, विवेक सहित कई लोगों को उत्तर भेजे थे. लेकिन, हमें यह नहीं पता था कि यह उत्तर सही है या गलत. हम अपनी मां की तबीयत खराब रहने के कारण बीएसएफ की नौकरी 2015 में ही छोड़ दिये थे. अनजाने में हमसे यह गलती हुई है. गौरतलब है कि रविवार को शारदा ब्रजराज परीक्षा केंद्र से घनश्याम व राजेश रंजन पांडेय की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें राजेश को चिट-पुर्जा पकड़े जाने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी, तो घनश्याम के मोबाइल पर प्रश्न का उत्तर व्ह्राट्सएप पर आने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी घनश्याम की निशानदेही पर बक्सर से छोटक की गिरफ्तारी की गयी है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें जो भी लोग शामिल होंगे, उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version