ग्रामीणों ने धंधेबाजों को खेदड़ा शराब व बाइक छोड़ भागे
कैथी के ग्रामीणों ने शराब व बाइक पुलिस को सौंपी भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में चोरी छिपे धंधेबाजों द्वारा लायी जा रही शराब का बगल के नाटी गांव के कुछ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बाइक से शराब लेकर पहुंचे धंधेबाजों को खदेड़ डाला. इस दौरान धंधेबाजों की 20 बोतल […]
कैथी के ग्रामीणों ने शराब व बाइक पुलिस को सौंपी
भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में चोरी छिपे धंधेबाजों द्वारा लायी जा रही शराब का बगल के नाटी गांव के कुछ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बाइक से शराब लेकर पहुंचे धंधेबाजों को खदेड़ डाला. इस दौरान धंधेबाजों की 20 बोतल अंगरेजी शराब व उनकी बाइक को पुलिस को सौंप दिया है. घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. मामले को लेकर कैथी निवासी मुकेश सिंह ने गांव के ही अनिल पासवान व बगीचा निवासी मुन्ना मलाह के खिलाफ सोनहन थाने में शराब बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, कैथी गांव के दो लोगों द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा था. दोनों धंधेबाज रविवार की शाम बाइक की डिक्की में शराब लेकर जैसे ही कैथी गांव पहुंचे. इन लोगों से आजिज बगल के नाटी गांव के मुकेश सिंह, समरेश सिंह, विवेक सिंह, राहुल कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रामदेव पासवान सहित दर्जनों लोगों ने उनका विरोध करते हुए धंधेबाजों को खदेड़ डाला,
जिसके बाद शराब धंधेबाज मौके से अपनी बाइक व बाइक की डिक्की में 20 बोतल अंगरेजी शराब छोड़ कर भाग गये. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसपी हरप्रीत कौर व सोनहन थाने को दी. उसके बाद सोनहन थाने की पुलिस ने कैथी गांव पहुंच कर मौके से बाइक व बाइक में रखी 20 बोतल अंगरेजी शराब जब्त कर थाने ले आयी. इस मामले में अनिल पासवान व मुन्ना मलाह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जो पूर्व में भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं.