लापता हो गये जिले के 28 हजार पेंशनधारी!

सालों उठाया पेंशन, फिर अचानक ही हो गये गायब एक भी फर्जी पेंशनधारी को पकड़ नहीं सके बीडीओ साहेब भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत दी जानेवाली पेंशन योजना के अंतर्गत सालों से योजना का लाभ उठा रहे जिले के लगभग 28 हजार पेंशनधारी अचानक लापता हो गये. इनका कोई भी लेखा जोखा या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 9:00 AM
सालों उठाया पेंशन, फिर अचानक ही हो गये गायब
एक भी फर्जी पेंशनधारी को पकड़ नहीं सके बीडीओ साहेब
भभुआ नगर : सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत दी जानेवाली पेंशन योजना के अंतर्गत सालों से योजना का लाभ उठा रहे जिले के लगभग 28 हजार पेंशनधारी अचानक लापता हो गये. इनका कोई भी लेखा जोखा या जानकारी विभाग के पास भी नहीं है.
हालांकि, इस मामले में विभाग के प्रधान सचिव और जिलास्तर पर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा सभी बीडीओ को आयोग्य और फर्जी पेंशनधारियों को चिह्नित कर सूची से उनका नाम हटाने और फर्जी पेंशनधारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया जा चुका है. लेकिन, इस मामले में जिले के किसी भी ब्लॉक से अब तक कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेंशन योजना में हुई इस गड़बड़ी को लेकर प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक सभी ने चुप्पी साध रखी है. उल्लेखनीय है कि पहले जिले में कुल एक लाख 3 हजार पेंशनधारी योजना का लाभ उठा रहे थे.
सरकार के नये निर्देश के अनुसार जब सभी पेंशनधारियों का आधार व बैंक अकाउंट अनिवार्य किया गया, तो विभाग को सिर्फ एक लाख दो हजार 315 का ही ब्योरा मिल पाया है. अचानक इतनी बड़ी संख्या में पेंशनधारियों का डाटा नहीं मिलना अपने आप में व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है.
केस दर्ज करने का आदेश
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का डाटा ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इसका सत्यापन सुनिश्चित करने के बाद ही डाटा अपलोड करना है.
गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत छह कैटेगरी मेंपेंशन दिये जाने का प्रावधान है, जिसमें 400 से लेकर 600 रुपये प्रतिमाह पेंशनधारी को देय है. नयी व्यवस्था में अब सीधे लाभार्थी के खाते में रपये भेजे जायेंगे. फर्जी लाभुकों पर केस दर्ज करने का भी आदेश दिया जा चुका है. लेकिन, अब तक इस मामले में विभाग का हाथ पूरी तरह खाली है.

Next Article

Exit mobile version