दुर्गावती बाजार का यूरिनल बना कूड़ादान

कर्मनाशा : स्वच्छता को लेकर गांवों में शौचालय निर्माण कराये जा रहे हैं. लेकिन, दुर्गावती बाजार में वर्षों पहले बने सार्वजनिक यूरिनल गंदगी से पटा हैं. यूरिनल तक जाने के रास्ते में कूड़ा-कचरा और झाड़-झंखाड़ भी पटा हैं, जिससे सार्वजनिक यूरिनल एक शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. 2004-05 में सावठ पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 7:44 AM
कर्मनाशा : स्वच्छता को लेकर गांवों में शौचालय निर्माण कराये जा रहे हैं. लेकिन, दुर्गावती बाजार में वर्षों पहले बने सार्वजनिक यूरिनल गंदगी से पटा हैं. यूरिनल तक जाने के रास्ते में कूड़ा-कचरा और झाड़-झंखाड़ भी पटा हैं, जिससे सार्वजनिक यूरिनल एक शोभा की वस्तु बन कर रह गया है.
2004-05 में सावठ पंचायत के मुखिया अशरफ अली के कार्यकाल में दुर्गावती बाजार के उत्तर व दक्षिण तरफ यूरिनल का निर्माण कराया गया था. इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग यूरिनल बनाये गये थे. यहां टाइल्स भी लगाये गये थे. लेकिन, इन दिनों यूरिनल गंदगी से पटा है.
जानेवाले रास्ते में कूड़ा-कचरा डाल दिया गया है. देखभाल के अभाव में यूरिनल कूड़ादान बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गावती बाजार में दर्जनों गांव के महिला व पुरुष अपने जरूरत के सामान खरीदने आते हैं. लेकिन, जब उन्हें शौच महसूस होती है, तो उन्हें नदी किनारे खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है.
ऐसी हालत में सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को उठानी पड़ती है. हालांकि, यहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत थी. लेकिन, सार्वजनिक यूरिनल ही बन पाया. लेकिन सवाल उठता है कि कम से कम जो सरकारी मद से हजारों रुपया खर्च होकर यूरिनल बना है. उसका तो लाभ जनता को मिलना चाहिए. स्थानीय लोगों ने गंदगी से पटा यूरिनल की साफ-सफाई कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version