फीके माहौल में शुरू हुआ युवा महोत्सव
लिच्छवी भवन में नहीं पहुंचे दर्शक, डीएम ने अधिकारियों को लगायी फटकार भभुआ कार्यालय : मंगलवार को लिच्छवी भवन में युवा महोत्सव शुरू हो गया, लेकिन माहौल फीका रहा. हालात यह कि युवा महोत्सव के उद्घाटन के दौरान लिच्छवी भवन में दर्शक ना के बराबर मौजूद रहे. महोत्सव के उद्घाटन के लिए पहुंचे डीएम राजेश्वर […]
लिच्छवी भवन में नहीं पहुंचे दर्शक, डीएम ने अधिकारियों को लगायी फटकार
भभुआ कार्यालय : मंगलवार को लिच्छवी भवन में युवा महोत्सव शुरू हो गया, लेकिन माहौल फीका रहा. हालात यह कि युवा महोत्सव के उद्घाटन के दौरान लिच्छवी भवन में दर्शक ना के बराबर मौजूद रहे. महोत्सव के उद्घाटन के लिए पहुंचे डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दर्शकों की उपस्थिति नहीं देख आयोजन करा रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी.
दरअसल, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवा कलाकारों को प्लेटफॉर्म देकर उनके कला की पहचान करने व निखारने के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष जिलास्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
युवा महोत्सव में जिलेभर के 15 से 35 आयु के युवा अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं और जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले युवक-युवतियों को चयन समिति द्वारा चयन कर राज्यस्तर पर भेजा जाता है. मंगलवार को शुरू हुए युवा महोत्सव में कलाकार, निर्णायक मंडल व आयोजक द्वारा कोई दर्शक मौजूद नहीं रहने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब दर्शक ही नहीं आयेंगे, तो कलाकारों का उत्साह कौन बढ़ायेगा और कलाकार किसके सामने अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने पर डीएम ने जम कर फटकार लगायी. हालांकि, महोत्सव में लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, गिटार, बांसुरी बजा कर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.