11 को ऊर्जा मंत्री आयेंगे अधौरा, शुरू करेंगे सौर ऊर्जा से बिजली सप्लाई
ताला गांव में 20 किलोवाट के सौरऊर्जा प्लांट का करेंगे उद्घाटन चार नवंबर को अधौरा में मेडिकल कैंप व आठ को बड़वान के विकास के लिए पहुंचेंगे डीएम, एसपी भभुआ कार्यालय : अगले 10 दिनों में नक्सलग्रस्त कैमूर पहाड़ी पर बसे अधौरा प्रखंड में रहनेवाले वनवासियों के विकास के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री […]
ताला गांव में 20 किलोवाट के सौरऊर्जा प्लांट का करेंगे उद्घाटन
चार नवंबर को अधौरा में मेडिकल कैंप व आठ को बड़वान के विकास के लिए पहुंचेंगे डीएम, एसपी
भभुआ कार्यालय : अगले 10 दिनों में नक्सलग्रस्त कैमूर पहाड़ी पर बसे अधौरा प्रखंड में रहनेवाले वनवासियों के विकास के लिए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री से लेकर डीएम व एसपी तक का लगातार दौरा होगा. 11 नवंबर को भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह तीन राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ अधौरा पहुंचेंगे और सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करेंगे. ताला गांव में बिजली सप्लाई के लिए लगे 20 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया जायेगा.
गौरतलब है कि अधौरा, चैनपुर, भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले वनक्षेत्र में कुल 167 जगहों पर सौरऊर्जा का प्लांट लगाया जा रहा है. अधौरा के 102 गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाने के बाद सरकार ने वनक्षेत्र में सौर ऊर्जा के जरिये बिजली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
उसी के तहत अधौरा, भगवानपुर, चैनपुर के वैसे सभी गांव जो वनक्षेत्र में पड़ते हैं, वहां सौर ऊर्जा के जरिये बिजली आपूर्ति की कवायद है. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उसी योजना के उद्घाटन व चल रहे काम को देखने के लिए ऊर्जा मंत्री आरके सिंह तीन राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ पहुंच रहे हैं. तीन अन्य राज्यों से आनेवाले मंत्री सौर ऊर्जा से वनक्षेत्र में उपलब्ध करायी जानेवाली बिजली का अध्ययन करेंगे और उसे अपने भी प्रदेश में अपनाने की योजना पर काम करेंगे.
नि:शुल्क होगी जांच: आगामी चार नवंबर को अधौरा में पुलिस विभाग द्वारा मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है.एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अधौरा में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. उसमें अधौरा प्रखंड क्षेत्र के गांव-गांव से आनेवाले मरीजों का मुफ्त में इलाज व दवा दी जायेगी. उक्त मेडिकल कैंप में फिजिशियन, आंख, नाक, कान, गला, हड्डी व स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होंगे, जो हर छोटी से बड़ी बीमारियों का इलाज करेंगे. इसके अलावा जिनके आंखों में चश्मे की जरूरत होगी, उनके आंखों के लिए चश्मे का पावर चेक कर लिया जायेगा और उन्हें बाद में चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. मेडिकल कैंप में सुगर, ब्लडप्रेशर, खून, पेशाब सहित सामान्य जांच भी उपलब्ध होंगे.