21 दिनों के अंदर जन्म-मृत्यु का निबंधन होगा नि:शुल्क
भभुआ शहर : जिला मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में मंगलवार को एसएसएसपी के अंतगर्त जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया गया. प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीडीपीओ, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल थे. सहायक सांख्यिकी […]
भभुआ शहर : जिला मुख्यालय के सभाकक्ष भवन में मंगलवार को एसएसएसपी के अंतगर्त जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप जला कर किया गया. प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीडीपीओ, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कई अधिकारी शामिल थे. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जन्म-मृत्यु की रजिस्ट्री अपने आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण क्षेत्र, सरकारी अस्पताल शहरी क्षेत्र, नगर पर्षद, नगर पंचायत आदि से उप रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार, उपाधीक्षक आदि से नि:शुल्क निबंधन करा सकते है.
लोगों द्वारा जन्म-मृत्यु का निबंधन 21 दिनों के अंदर कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. 21 से 30 दिनों के अंदर जन्म मृत्यु का निबंधन कराने पर दो रुपये, 30 दिन से एक वर्ष के अंदर 5 रुपये, एक वर्ष के बाद 10 रुपये लगेगा. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रखंड स्तर पर अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिले में 45 हजार जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्री कराने का लक्ष्य है. इसमें अब तक 25 हजार लोगों का निबंधन हो चुका है.
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार, भभुआ बीडीओ मानेंद्र कुमार, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीडीपीओ, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सहित कई अधिकारी व कर्मी शामिल रहे.