इटाढ़ी में कचरे से बनेगा वर्मी कंपोस्ट
टैक्स नहीं देने पर मोबाइल टावरों को नगर पर्षद करेगी जब्त भभुआ कार्यालय : भभुआ व मोहनिया शहर से निकले कचरे के डिस्पोजल को लेकर नगर पर्षद आये दिन माथापच्ची करते नजर आती है और जगह के अभाव में जहां-तहां कचरे डंप करती है, जिसके कारण कई बार एक तरफ आमलोगों को दूसरी तरफ नगर […]
टैक्स नहीं देने पर मोबाइल टावरों को नगर पर्षद करेगी जब्त
भभुआ कार्यालय : भभुआ व मोहनिया शहर से निकले कचरे के डिस्पोजल को लेकर नगर पर्षद आये दिन माथापच्ची करते नजर आती है और जगह के अभाव में जहां-तहां कचरे डंप करती है, जिसके कारण कई बार एक तरफ आमलोगों को दूसरी तरफ नगर पर्षद को फजीहत झेलनी पड़ती है.
इसी बीच डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने पहल कर भभुआ व मोहनिया में कचरे को डंप करने की समस्या को बहुत हद तक समाप्त करने का रास्ता खोज लिया है. उन्होंने मंगलवार को भभुआ नगर पर्षद व मोहनिया नगर पंचायत के अध्यक्ष, अधिकारी व वार्ड सदस्यों के साथ बैठक में इटाढ़ी गांव में तीन हजार मीटरिक टन क्षमतावाले बने वर्मी कंपोस्ट यूनिट के मालिक राजेश कुमार सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह को बुलाया था और बैठक में डीएम ने बताया कि इटाढ़ी में जो वर्मी कंपोस्ट बनाने की यूनिट चालू की गयी है, वहां वर्मी कंपोस्ट कचरा से बनाया जायेगा. डीएम ने कहा कि दोनों शहरों में इक्ट्ठा कचरा को ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से भभुआ व मोहनिया के बीच में बारे में समीप इटाढ़ी में डंप करायें. ताकि, उस कचरे का उपयोग कर एक तरफ वर्मी कंपोस्ट बनाया जाये. वहीं कचरा डंप करने के लिए उत्पन्न हो रही जगह की समस्या भी स्थायी तौर पर समाप्त हो जायेगी.
उक्त वर्मी कंपोस्ट यूनिट में प्लास्टिक को छोड़ कर घरों से निकलनेवाले कचरा, गोबर, पुआल, गेहूं के डंठल, हरी सब्जी के वेस्ट से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाता है. बैठक में मौजूद उक्त यूनिट के मालिक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों शहर में जितना कचरा है, उसको इकट्ठा कर इटाढ़ी गांव में उनके यूनिट पर डंप करायें, उससे वह वर्मी कंपोस्ट तैयार करेंगे.
इसके लिए उनके वर्मी कंपोस्ट की क्षमता तीन हजार मीटरिक टन है. जबकि, भभुआ व मोहनिया को मिला कर एक दिन में कुल 15 टन कचरा ही निकलता है. डीएम ने बैठक में भभुआ व मोहनिया नप के अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर इटाढ़ी स्थित उक्त स्थल का निरीक्षण कर कचरा गिरवाने का निर्देश दिया.
21 दिनों में बकाया टैक्स करें जमा नगर पर्षद की बैठक में नप के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने डीएम को बताया कि शहर में दो दर्जन से अधिक मोबाइल टावर हैं, लेकिन, एक को छोड़ कर बाकी मोबाइल टावरों द्वारा टैक्स नहीं दिया जाता है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मोबाइल टावर एजेंसियों को नोटिस जारी करें, नोटिस में 21 दिन के अंदर बकाया टैक्स को जमा करें अन्यथा उनके मोबाइल टावर को जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही नोटिस में टैक्स की राशि को अंकित करें.
इंडोर स्टेडियम में लाइट व फ्लोर करें ठीक डीएम ने बैठक में नगर पर्षद को निर्देश दिया कि शहर में इंडोर स्टेडियम बना हुआ है, लेकिन उसमें लाइट व फ्लोर का काम नहीं होने के कारण कैमूर के लड़के खेलने से वंचित रह जा रहे हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने नप के इओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि एक महीने के अंदर इंडोर स्टेडियम में लाइट व फ्लोर का काम कराना सुनिश्चित करें, साथ ही उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी नगर पर्षद पर होगी.
इस बीच वहां के कार्य की प्रगति को देखने के लिए दो दिन के अंदर डीएम स्वयं जायेंगे. बैठक में डीएम के अलावे, डीडीसी, एडीएम, मोहनिया एसडीओ, भभुआ व मोहनिया के एसडीपीओ, भभुआ व मोहनिया नप के अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी सहित वार्ड सदस्य मौजूद रहे.