पुलिस से की फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत
भभुआ सदर. शहर की एक महिला ने बुधवार को नगर थाने पहुंच कर एक युवक व अपने पड़ोसी के खिलाफ फेंक आईडी बना कर फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की. पीड़ित महिला कस्तूरबा आवासीय विधालय की शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि वह वार्ड 25 की रहनेवाली है और उसका बगलगीर राधेश्याम साह का […]
भभुआ सदर. शहर की एक महिला ने बुधवार को नगर थाने पहुंच कर एक युवक व अपने पड़ोसी के खिलाफ फेंक आईडी बना कर फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की. पीड़ित महिला कस्तूरबा आवासीय विधालय की शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि वह वार्ड 25 की रहनेवाली है और उसका बगलगीर राधेश्याम साह का बेटा जितेंद्र कुमार फेसबुक पर फेंक आईडी बना उसकी इंजीनियरिंग कर रही बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के फोटो सहित अश्लील मैसेज भेजता है, जिसके चलते उसका पूरा परिवार सहित बेटी परेशान हैं व लज्जित महसूस करते हैं.
पीड़ित महिला का कहना था कि उक्त आरोपी युवक ने उसका मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है. फेसबुक पर अश्लील मैसेज के साथ नंबर डाले जाने से अब उसके मोबाइल पर भी अक्सर अनजान लोगों के कॉल आने लगे हैं, जिसके चलते और भी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. महिला का कहना था कि उक्त युवक 2013 से ही उसकी बेटी सहित घर के अन्य सदस्यों को परेशान कर रहा है.
इस मामले में पूर्व में किये गये केस के बाद आरोपी युवक को पकड़ा गया था. लेकिन, उस वक्त आपसी समझौते के चलते वह जेल जाने से बच गया था. लेकिन, इधर बीच पुनः उक्त युवक ने उसके परिवार को निशाना बना रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़