स्कूलों में एमडीएम प्रभारी ने एमडीएम का चखा स्वाद

एमडीएम प्रभारी ने डहरक, जमुरना व नरहन विद्यालयों में की जांच रामगढ़ : जिला एमडीएम प्रभारी यदुवंश राम ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों में पहुंच मध्याह्न भोजन योजना का जायजा लिया. हालांकि, जिला एमडीएम प्रभारी के आने की खबर किसी विद्यालयों को नहीं थी. इसके बावजूद प्रधानाध्यापक रोज की तरह विद्यालय की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 6:35 AM

एमडीएम प्रभारी ने डहरक, जमुरना व नरहन विद्यालयों में की जांच

रामगढ़ : जिला एमडीएम प्रभारी यदुवंश राम ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों में पहुंच मध्याह्न भोजन योजना का जायजा लिया. हालांकि, जिला एमडीएम प्रभारी के आने की खबर किसी विद्यालयों को नहीं थी. इसके बावजूद प्रधानाध्यापक रोज की तरह विद्यालय की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे थे.
गौरतलब है कि जिला एमडीएम प्रभारी ने मध्यांतर से पहले ही कई विद्यालयों में पहुंच मध्याह्न भोजन योजना की जांच की. उन्होंने भोजन की क्वालिटी व क्वांटिटी की भी जांच की. जांच के दौरान उन्होंने एमडीएम की गुणवत्ता को चखा. उन्होंने मध्य विद्यालय डहरह, जमुरना, नरहन तीनों जगहों पर पहुंच काफी देर तक एमडीएम की जांच की. जांच के दौरान उक्त तीनों विद्यालयों में किसी प्रकार की खामियां नहीं पायी गयी. उन्होंने विद्यालय के बच्चों की संख्या से लेकर अवलेखों की भी जांच की. साथ ही तीनों विद्यालयों पर प्रधानाध्यापकों को कई विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.
इस संबंध में जिला एमडीएम प्रभारी यदुवंश राम ने बताया कि शुक्रवार को डहरक, जमुरना, नरहन विद्यालय में एमडीएम की जांच की. साथ ही नये मेनू की लिस्ट के अनुसार आये फल व अंडे बच्चों के बीच दिये जाने की भी जांच की गयी. जांच में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी. आगे भी गुणवत्तापूर्ण एमडीएम को लेकर जांच की जायेगी. मौके पर प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार आदि कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version