झोंपड़ी में आग लगने से वृद्ध झुलसे, मवेशी की मौत
भभुआ सदर : गुरुवार की देर रात चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव में झोंपड़ी में लगी आग से एक वृद्ध झुलस गये. वहीं, एक मवेशी की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में झुलसे वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी […]
भभुआ सदर : गुरुवार की देर रात चैनपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव में झोंपड़ी में लगी आग से एक वृद्ध झुलस गये. वहीं, एक मवेशी की मौत हो गयी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में झुलसे वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी वृद्ध मेढ़ गांव निवासी 50 वर्षीय मुद्रिका सिंह बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, वृद्ध छह गाय रख कर दूध का कारोबार करते हैं. गुरुवार की रात एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया था.
बच्चे को ठंड न लग जाये, इसलिए गाय के पास बोरसी में आग जला कर रख दिया था. देर रात आग की लपटें पास रखे बोरे को पकड़ते हुए पूरे फुस की झोंपड़ी में फैल गयी. इस दौरान आग को देख कर परिवार के सभी लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गये. लेकिन, झोंपड़ी में मौजूद वृद्ध गायों को खोलने गये. इसी दौरान आग की लपेटे में आकर वह बुरी तरह झुलस गये. इस हादसे में वृद्ध की एक गाय की झोंपड़ी में झुलस कर मर गयी. हादसे के बाद झुलसे वृद्ध को लेकर परिजन सदर अस्पताल दौड़े आये, जहां डॉक्टर सिद्धार्थ राज सिंह ने उनका इलाज शुरू किया.