मोहनिया नगर : सहबाजपुर से पुलिस ने अखिलेश नामक एक युवक को गाड़ी चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पता चला है कि मोहनिया थाना के सहबाजपुर निवासी अखिलेश कुमार कुछ दिन पहले जमशेदपुर से एक स्कॉर्पियो चोरी की थी, जिसे कैमूर में अपने घर सहबाजपुर लाकर चलाता था. दोबारा वह धनबाद चला गया,
वहां स्कॉर्पियो अपने किसी साथी को दे वापस अपने गांव आ गया. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए धनबाद पुलिस ने धनबाद से ही स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया. साथ ही गाड़ी के साथ गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कैमूर के अखिलेश का भी नाम बताया. इस मामले में धनबाद पुलिस ने सोमवार की शाम स्थानीय थाने को साथ ले सहबाजपुर में अखिलेश के घर छापेमारी कर उसके घर से ही गिरफ्तार कर धनबाद ले गयी.